आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. इस अभियान की शुरूआत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. वहीं 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. इस मैच के लिए पूरी दुनिया एक्साइटेड है. वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद (Rana Naved) ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसने करोड़ों हिन्दुस्तानियों को दुख पहुंचाया है. उन्होंने हिन्दू मुसलमानों को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
भारतीय मुसलमान पाकिस्तान को करेंगे सपोर्ट
वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर इन दिनों दोनों पड़ोसी मुल्क की ओर से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में 45 साल के राणा नावेद ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर भारत–पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा,
“भारत की टीम जब इंडिया में खेल रही होती है, तो वही जीतने की प्रबल दावेदार होगी. पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है. अच्छा मैच होगा. क्राउड का जहां तक मामला है, तो मुझे लगता है कि वहां मुसलमान बहुत ज्यादा हैं. हमें उनकी तरफ से भी सपोर्ट मिलेगा. इंडियन मुसलमान हमें बहुत सपोर्ट करते हैं. मैं वहां दो सीरीज खेला हूं अहमदाबाद और हैदराबाद में.”
भारत में हमें बहुत सपोर्ट मिलेगा- राणा नावेद
राणा नावेद यही चुप नहीं हुए. उन्होंने इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कहा,
“हम भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेले हैं. इंजमाम-उल-हक आईसीएल में कप्तानी की भूमिका अदा कर चुके हैं. उस दौरान उन्हें मुसलमानों का बड़ा सपोर्ट मिला था. हम दुनिया की सारी टीमों के साथ खेले है. वहां पर जो क्राउड होता है, वो सपोर्ट करता है. हमें उम्मीद है कि अच्छा टकराव होगा.”
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर ऐसी खबरें है कि इस साल ये टूर्नामेंट रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा. जिसमें हर टीम 9 लीग मैच खेलेगी. वहीं बात करें पाकिस्तान की तो ये भारत के 5 शहरों में खेलना है. इसमें अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता शहर का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे