Indian Origin Cricketer Arjun Wants To Leave Team India And Play With This Team

Team India :  2012 के अन्डर-19  विश्व कप में विश्व विजेता भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले स्टार खिलाड़ी उन्मुक्त चंद टीम इंडिया (Team India) के सीनियर टीम में डेब्यू करने में असफल रहे। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने इंडिया छोड़कर यूएसए जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। आपको जानकारी के लिए बता उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की ही तरह एक और धाकड़ क्रिकेटर अर्जुन है, जो भारत छोड़ अन्य देश में शामिल हो सकते है।

Team India ने इस देश से खेलेंगे अर्जुन

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को जब सीनियर टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने देश छोड़कर यूएसए जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उसके अतिरिक्त अन्डर-19 विश्व कप 2010 में भारतीय टीम से खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए से खेलते हुए नजर आए थे।

उनकी तरह कई क्रिकेटर है, जो भारतीय मूल के होने के बाद भी अन्य देशों से खेलते हुए नजर आते है। उसी तरह से भारतीय मूल के खिलाड़ी अर्जुन नायर (Arjun Nair) भी भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए नजर आते है, धाकड़ खिलाड़ी मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है।

यह भी पढ़ें : यश दयाल से कहीं ज्यादा खूंखार है ये तेज गेंदबाज, पिछले 4 मैच में ले चुका है 19 विकेट, फिर भी रोहित शर्मा कर रहे हैं नजरअंदाज

कुछ इस तरह रहा है इनका क्रिकेट करियर

Arjun Nair
Arjun Nair

भारतीय मूल के स्टार खिलाड़ी भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया में जाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है। इस दौरान इन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट हासिल किए है।जबकी लिस्ट-ए  क्रिकेट में 15 मैचों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट लेने में सफल हुए है, वहीं 36 टी20 मैचों की 31 पारियों में 23 विकेट लेने में सफल हुए है।

वहीं बल्लेबाजी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 106 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट में 174 रन, टी20 में 251 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी अर्जुन नायर का जन्म 12 अप्रैल को 1998 को कैनबरा में हुआ था, भविष्य में वह 6 बार वनडे विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय के मांगलिक होने पर ससुर अमिताभ बच्चन ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘जिस घर में जाएगी बर्बाद….’

"