Indian-Squad-For-Asia-Cup-Announced-Along-With-Central-Contract-Only-Grade-C-Players-Including-Rinku-And-Ishaan-Got-Place

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने सोमवार को हर साल की तरह इस साल 2024-25 सत्र (1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025) के लिए टीम इंडिया के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट में कुल 34 प्लेयर्स को जगह दी गई है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि बीसीसीआई एशिया कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल करेगी। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें भारतीय स्क्वाड में मिल सकती है जगह…..

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा Asia Cup 2025

भारतीय टीम ने हाल ही में करीब 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इसके बाद अब टीम इंडिया की नजर एशिया कप पर टिकी हुई है। आपको बता दें, इसी साल सितंबर के महीने में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से ही तैयारियों शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, रोहित शर्मा कप्तान, अय्यर, हार्दिक, सरफराज…..

Asia Cup 2025 इस खिलाड़ी के हाथों होगी कप्तानी

आपको बता दें, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय स्क्वाड में ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत पाटीदार के हाथों टीम इंडिया की कप्तानी हो सकती है। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहीं है। इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और अपनी टीम के लिए बतौर कप्तान शानदार भूमिका निभाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 में मैनेजमेट पाटीदार के हाथों टीम की कमान सौंप सकता है।

रिंकू-ईशान समेत इन खिलाड़ियों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी छाप छोड़ने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि, यह तीनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे मेंं रोहित की जगह कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को देखा जा सकता है। जबकि विराट कोहली की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ले सकते है। वहीं ऑल राउंडर जडेजा का किरदार वाशिंगटन सुंदक प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह और ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, ईशान किशन की लंबे समय बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है ऐसे में एशिया कप में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का क्रिकेट करियर हुआ खत्म! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला