एशिया कप 2023 की शुरुआत आज (30 अगस्त 2023) से हो जाएगी। जिसमें 6 टीम में हिस्सा लेने जा रही है, इन 6 टीमों में से पांच टीमें तो अक्टूबर और नवंबर महीने में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी भाग लेने वाली है। हालांकि यह वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की जीत की संभावना अधिक हो जाती है। लेकिन अभी तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि संभावित टीम का ड्राफ्ट सामने आ चुका है और बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत की टीम का ऐलान करने वाली है।
आर अश्विन बने उपकप्तान

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व रोहित शर्मा ही कर रहे हैं और उन्होंने ही मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर के साथ मिलकर इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया था। ऐसे में यह तो 100% संभव है कि रोहित शर्मा को ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन खबरें यह भी सामने आ रही है कि आर अश्विन को इस दौरान टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।
आर अश्विन को आईपीएल और तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान कप्तानी का एक लंबा अनुभव है और इसके साथ-साथ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भी बेहतरीन अनुभव है। वह 2011 की विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए यदि उन्हें उप कप्तान चुना जाता है। तो यह कहीं से भी हैरान करने वाला फैसला नहीं होगा, उनकी वापसी संभव होती भी दिखाई दे रही है। वहीं वर्तमान उपकप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारत वेस्ट इंडीज से भी T20 सीरीज हार गई, ऐसे में उसके ऊपर बीसीसीआई की ओर से विश्वास कर पाना मुश्किल होगा।
इन तीन आईपीएल स्टार्स को मिला मौका

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ईशान किशन ने बहुत कमाल की पारियां खेली थी और वह तीनों खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फार्म में भी चल रहे हैं। हाल ही में आयोजित हुई सिरीजें, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ इन तीनों ने जबरदस्त फिटनेस और ताकत का प्रदर्शन भी किया था। जिसके कारण से इन तीनों खिलाड़ियों को ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। बता दें की टीम इंडिया का ऐलान 5 सितंबर 2023 को किया जा सकता है।
वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया का ऐलान, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी