Indian Women’s Team: क्रिकेट जगत में आए दिन कितने सारे ऐसे कीर्तिमान स्थापित होते हैं। इन्हें देखकर फैंस दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में भी बना। हालांकि यह कमाल पुरुष क्रिकेट टीम ने नहीं किया। जी हां, ये कारनाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Team) ने कर दिखाया है। उन्होंने विरोधी गेंदबाजों का मार-मार भूत बना दिया। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया।
Indian Women’s Team का अनोखा रिकॉर्ड
भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक है। इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई को जाता है। वह अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवाती है। इसकी मदद से प्रतिभाशाली खिलाड़ी बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखा पाते हैं। पुरुष क्रिकेट टीम की तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Team) के विकास के लिए भी वह निरंतर प्रयास करते रहते हैं। पिछले साल उन्होंने भारत में विमेंस अंडर-19 वन डे ट्रॉफी का आयोजिन किया। इस टूर्नामेंट में एक मैच असम व बड़ौदा के बीच खेला गया। इस दौरान एक टीम ने 400 से ऊपर रन ठोके।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल
300 से अधिक रनों के अंतर से दर्ज की जीत
साल 2023 के अक्टूबर महीने में बीसीसीआई द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Team) को बढ़ावा देने के लिए विमेंस अंडर-19 वन डे ट्रॉफी आयोजित किया। इसमें एक मैच के दौरान महारिकॉर्ड बना। दरअसल असम व बड़ौदा के बीच मैच के दौरान बड़ौदा ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन जड़े। अतोषी बनर्जी ने 128 व धरती ने 154 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में असम की पूरी टीम 38.2 ओवर में 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आर्या मेहता ने 4 विकेट चटकाए। बड़ौदा ने 322 रनों के विशाल अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।