Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब सुपर-4 चरण में पहुँच चुका है और हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी थी कि आखिर भारत किन खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपेगा। चर्चा थी कि क्या टीम मैनेजमेंट कोई बड़ा बदलाव करेगा या फिर पहले जैसा ही संयोजन बरकरार रखा जाएगा। फैंस भी यह जानने को बेताब थे कि मैदान पर नेतृत्व किसके हाथों में होगा।
तस्वीर हुई साफ़

आख़िरकार अब तस्वीर साफ हो गई है। टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है। वही खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को संभालते रहेंगे जिन्होंने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मज़बूती दी थी। कप्तानी की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी है, जबकि उनके डिप्टी के तौर पर शुभमन गिल ही उपकप्तान बने रहेंगे। यह साफ दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट को दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी पर पूरा भरोसा है।
सिर्फ कप्तान और उपकप्तान ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय स्क्वाड भी पहले जैसी ही रखी गई है। मैनेजमेंट ने (Asia Cup 2025) ग्रुप स्टेज में उतरे खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा है कि टीम का संतुलन और तालमेल बिगाड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है। इससे यह भी संदेश गया है कि चयनकर्ता निरंतरता को तरजीह दे रहे हैं।
स्क्वाड में भी नहीं होगा बदलाव
सिर्फ कप्तान और उपकप्तान ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय स्क्वाड भी वही रहेगी। मैनेजमेंट का मानना है कि जो खिलाड़ी अब तक टीम को सफलता की राह पर लेकर आए हैं, उन्हें ही सुपर-4 में मौका देना सबसे सही फैसला होगा। इससे टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ेगा नहीं और खिलाड़ियों का मनोबल भी और ऊँचा रहेगा।
अब देखना होगा कि यह कप्तान-उपकप्तान की जोड़ी, अपने अनुभव और आत्मविश्वास के दम पर भारत को फाइनल का टिकट दिला पाती है या नहीं। ग्रुप स्टेज की तरह ही सुपर-4 में भी भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं और फैंस एक बार फिर अपने चहेते खिलाड़ियों को लीडरशिप में देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बहरहाल आइये भारत की पूरी 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।