Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजरें एशिया कप पर टिकी हुई है। आपको बता दें, सितंबर 2025 में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए भारतीय चयनकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस आगामी टूर्नामेंट किए भारत के कप्तान और उपकप्तान का नाम फाइनल हो गया। खबरों की माने तो इस बार भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ियों के हाथ हो सकती है….
Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी?

भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें, एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में होना है। जिसके कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
वही सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। हिटमैन के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्या को कप्तान नियुक्त किया गया था। सूर्या बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए काफी सफल साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से ऋषभ पंत की छुट्टी, नहीं खेलेंगे मैच, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस
ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम की उपकप्तानी की बात करें तो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। पांड्या पहले भी कई मुकाबलों में यह जिम्मेदारी निभा चुके है। ऐसे में मैनेजमेंट एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी दे सकता है। आपको बता दें, पिछली बार एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने जीता था, तब यह टूनामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। उस समय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों थी।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, राशिक सलाम, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है, इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।