इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से 31 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के इस नए सीजन के लिए तमाम टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप की भी शुरुआत भी कर दी है। वहीं इस बीच धाकड़ टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। दरअसल केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान फिर से चोटिल हो गए हैं। अय्यर को पीठ में चोट में लगी थी जिसके कारण वह अंतिम टेस्ट मैच में बैटिंग करने के लिए भी नहीं उतर पाए थे।
कप्तान को लेकर खड़ी हुई परेशानी

चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगामी 17 मार्च से शुरू होने वाली ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम का शायद ही हिस्सा बनेंगे। वहीं अब खबर यह भी है कि वे आईपीएल की शुरुआत से ही कुछ मैचों के लिए बाहर रह सकते हैं। टीम में इस समय सबसे बड़ी मुसीबत कप्तानी को लेकर हैं, कि आखिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाद किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए?
हालाँकि, इस साल केकेआर के पास अनुभवी और धाकड़ खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। शायद यही कारण है उसको अपना कप्तान चुनने में बहुत संघर्ष भी करना पड़ सकता है। लेकिन इस समय 2 नाम ऐसे हैं जो कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। इसमें पहले नाम सुनील नारायण का हैं, उनको इससे पहले भी कप्तानी का एक खास अनुभव भी है। इसलिए हो सकता है कि केकेआर उन्हें ही कप्तान बनाए।
नितीश राणा भी कप्तान बनने के हैं दावेदार

गौरतलब है कि सुनील नारायण के अलावा नीतिश राणा भी कप्तानी के लिए टीम के पास एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। नितीश भी केकेआर के लिए बहुत ही लंबे समय से खेल रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का खासा अनुभव भी है। केकेआर में लंबे वक्त से जुड़े होने के कारण नीतीश को टीम की अच्छी समझ भी है। वह इस लीग में अब तक तकरीबन 91 मैचों में 2181 रन बना चुके हैं। वहीं टीम के पास इनके साथ-साथ आंद्रे रसेल और टिम साउदी जैसे अनुभवी क्रिकेटर भी कप्तानी के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा दोहरे शतक, एक ने तो डबल सेंचुरी की लगा रखी भरमार