IPL: हर साल आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने के साथ ही कई नए और युवा प्रतिभा सामने आते हैं, जो अपने प्रदर्शन से खूब ज्यादा चर्चा बटोरने का काम करते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह तो बना ली है लेकिन लगातार चोटिल रहने के कारण अब इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है.
ऐसा लग रहा है कि इस खूंखार गेंदबाज का करियर अब उनकी चोट के कारण धीरे-धीरे समाप्त होने वाला है जिनके आगे विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी कभी पानी भरते नजर आते थे, लेकिन आज यह खिलाड़ी मैदान से काफी दूर है.
IPL: चोट ने खत्म किया इस खूंखार गेंदबाज का करियर
हम लखनऊ सुपरजाइंट्स के जिस खूंखार गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मयंक यादव है जो अभी तक इस आईपीएल (IPL) में एक भी मैच अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं, क्योंकि उन्हें पीठ और पैर में चोट की समस्या हो गई थी. पिछले सीजन से ही वह लगातार चोट की चपेट में आ रहे हैं जब उन्हें पेट की चोट के कारण बाहर होना पड़ा तो उसके बाद साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर कर दिया गया.
इस सीजन लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने इस खिलाड़ी को 11 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन तो कर लिया लेकिन इस खिलाड़ी को मैदान पर उतरने का उन्हें मौका नहीं मिला. हालांकि अभी भी इस टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबला बाकी है जिसमें इस खिलाड़ी की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.
चोट के कारण गवांए कई मौके
आपको बता दे कि पिछले साल आईपीएल (IPL) में मयंक ने कमाल का खेल दिखाया था, जिन्होंने अपने ड्रीम डेब्यू के दौरान तेज गेंद और लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि तेज गति के साथ जोखिम भी अधिक होता है और यही मयंक यादव के साथ हुआ. पिछले सीजन ही चोट के चलते उन्हें केवल चार ही मैच खेलने का मौका मिला, फिर उन्होंने अक्टूबर में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें फिर चोट लग गई, जिसके बाद से वह एनसीए में है.
इस चोट के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच से बाहर रखा गया था और कई मौके इस खिलाड़ी से छीन लिए गए. मयंक यादव इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए.
रिहैब में लगेगा समय
आपको बता दे की मयंक यादव चोट से अच्छी तरह उबर रहे थे लेकिन उन्होंने गलती से अपना पंजा चोटिल कर लिया जिस कारण उन्हें संक्रमण हो गया है. यानी कि अब उन्हें रिहैब को पूरा करने में एक या दो सप्ताह और लगेगा. हालांकि वह अभी अच्छी तरह से दौड़ पा रहे हैं और नियमित रूप से वह गेंदबाजी करते भी नजर आ रहे हैं.
यही वजह है कि इस टूर्नामेंट के अंत तक वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह टीम के लिए काफी ज्यादा सकारात्मक होगा.
Read Also: 8 साल बाद इंग्लैंड सीरीज में उस भारतीय खिलाड़ी की होगी वापसी, जिसने हर मैच में ठोके दोहरे शतक