भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुन पाने का हुआ मलाल
दरअसल, पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने एशिया कप 2023 में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में एंट्री मिल गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब एक पत्रकार ने यही सवाल इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) से किया, तो उनका जवाब काफी हैरानी भरा था।
पत्रकार ने पूछा था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद शादाब को क्यों टीम में रखा गया है? हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी शादाब विकेट के लिए जूझते रहे। एक ओर लेग स्पिनर शादाब खान विकेट के लिए तरसते रहे, वहीं दूसरी ओर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव विकेट पर विकेट झटकते रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इंजमाम उल हक़ ने दिया ऐसा जवाब
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया था। शायद यही वजह है कि इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को कुलदीप के पाकिस्तानी नहीं होने का मलाल था। उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “आपने एकदम सही स्टैट्स निकाले हैं, पर मेरे लिए समस्या यह है कि मैं कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता, क्योंकि वह दूसरी टीम में हैं।”
वहीं, शादाब का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, “शादाब और नवाज के साथ मैंने निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है। आप सही हैं कि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अन्यथा हमारे पास उसामा मीर का विकल्प मौजूद है।”
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी की 15 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी।
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद।