आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है। इस बार 10 टीमें मैदार पर खिताबी जंग के लिए उतरी है। जहां हर टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है, तो वहीं शुरूआती मैचों से एक बात साफ हो गई है कि मेगा नीलामी में टीमों ने खिलाड़ियों पर सही तरह से पैसा उड़ाया है। उसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने एक टीम के ओपनर्स को बेस्ट ओपनर्स बताया है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये टीम ना तो चेन्नई सुपर किंग्स हौ और न ही मुंबई इंडियंस। चो चलिए इस आर्टिकल से बताते हैं आपको कौन सी टीम के ओपनर्स ने Sunil Gavaskar का मन जीत लिया है।
Sunil Gavaskar ने बताया, इस टीम के पास हैं बेस्ट ओपनर्स
दरअसल आईपीएल का चौथा मुकाबला बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने लखनऊ टीम को 5 विकेट से मात दी और पहले मैच में अपना खाता खोलने में पास हुई। इस बीच भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक टीम के ओपनर्स को बेस्ट बताया है। हैरान करने वाली बात ये है कि आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स को नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर्स को बेस्ट बताया है।
हालांकि कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहले मैच की शुरूआत में ही खराब फॉर्म में दिखाई दी। दरअसल केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग के लिए उतरे थे, लेकिन पहली बॉल पर ही केएल राहुल को मोहम्मद शमी ने पवैलियन लौटा दिया। लेकिन इन सबके बावजूद Sunil Gavaskar ने कहा, ‘क्विंटन डी कॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है.’
केएल राहुल-डी कॉक की बेहतरीन जोड़ी
बता दें Sunil Gavaskar ने कहा, ‘वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फॉर्मेट को जानते हैं. वह जानते हैं कि टीम को आगे कैसे बढ़ाना है.’
उन्होंने आगे कहा,
‘केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का दायां हाथ और बाएं हाथ का काम्बिनेशन सलामी जोड़ी को आक्रामक बनाता है और वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं.’
गावस्कर ने माना है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के पास ही सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है.’
‘पिछले सीजन की तरफ कर सकते है बल्लेबाजी’
इसके साथ ही गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक गेमप्लान एपिसोड के दौरान कहा, ‘नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी केएल राहुल के लिए एक अलग चुनौती होगी, वे चाहें तो जिस तरह से उन्होंने पिछले सीजन में बल्लेबाजी की थी, वह फिर से कर सकते हैं.’ बता दें कि पिछले सीजन तक राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते थे और वो इसी टीम के लिए मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग भी करते थे। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक की बात करें तो वो रोहित शर्मा के साथ मुंबईइंडियंस के लिए ओपनिंग करते थे।