आज चेन्नई और हैदराबाद की होगी भिडंत, दोनों टीमों को तलाश होगी अपनी पहले जीत की

IPL 2022 CSK vs SRH: की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुआ है. अभी तक इस सीज़न में 16 मैच खेले जा चुके है और आज शनिवार को दो मैच देखने को मिलेंगे. पहले मैच दोपहर 3:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स का होगा और उसके बाद शाम 7 बजे आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच देखने को मिलेगा. अगर बात करे आज के पहले मैच की तो इस कांटे की टक्कर में रविन्द्र जडेजा और केन रिचर्डसन एक दूसरे के आमने सामने होंगे. एक तरफ चेन्नई ने अभी तक तीन मैच खेले है और तीनो मैच में हार के साथ वो 8th नंबर पर है जबकि हैदराबाद दो मैच में 2 हार के साथ टेबल में 10th पोजीशन पर है. Chennai और Hyderabad (CSK vs SRH) के बीच में आईपीएल के 15th सीज़न का 17th मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा. दोनों ही टीमें आज दोपहर 3:30 बजे मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी.

दोनों टीम (CSK vs SRH) की पॉइंट्स टेबल में जगह

Ipl 2022 Csk Vs Srh

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो हम ऊपर बता चुके है, चेन्नई 3 मैच में 3 हार के साथ 8th पोजीशन पर है जबकि हैदराबाद दो मैच में दो हार के साथ टेबल में 10th पोजीशन पर है. कल के मैच के बाद पंजाब की टीम हार के साथ अब छटे नंबर पर आ गयी है जबकि गुजरात शानदार जीत के साथ 2nd पोजीशन पर पहुँच गयी है. कोलकाता ने अभी तक 4 मैच खेले है और उनमें तीन मैच में जीत के साथ वो पहले नंबर है. तो अगर आज का मैच CSK जीत जाती है तो उसको टेबल में खाता खोलने का मौका मिलेगा और अगर SRH अपनी पहली जीत प्राप्त करती है तो अपनी वो तालिका में लस्त पोजीशन से ऊपर आ जाएगी.

CSK vs SRH कौन पड़ेगा भारी

आज चेन्नई और हैदराबाद की होगी भिडंत, दोनों टीमों को तलाश होगी अपनी पहले जीत की

चेनई और हैदराबाद के बीच में अभी तक के आईपीएल सफ़र की बात करे तो दोनों टीमें आज तक एक दूसरे के खिलाफ 16 मैच खेल चुकी है. इन 16 मैच में से सनराइजर्स सिर्फ 4 मैच जीती है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैच के साथ बेहतर नज़र आती है. टॉस की बात करे तो ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाला CSK vs SRH का यह मैच दोपहर को 3:30 बजे से होगा तो अभी तक के आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते है की टॉस जीत कर टीम बोलिंग चुन सकती है.

चेन्नई चाहेगी अपनी पहली जीत

Csk

चेन्नई सुपर किंग्स इस साल आईपीएल के अपने के सबसे खराब दौर से गुज़र रही है. अभी के खेले गये तीन मैचों में से एक मैच में भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है. चेन्नई को अपनी रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है. 210 का स्कोर बना कर भी अगर टीम को हार का सामना करना पैड रहा है तो गेंदबाजी कमज़ोर साबित होती है. आखरी मैच मेंबॉलर्स ने दूसरी टीम को 180 पर रोक दिया लेकिन फिर टीम 126 पर आल आउट हो गयी. टीम के साथ जुड़े मोईन अली, क्रिस जॉर्डन और ड्वेन ब्रावो कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे है.

अज उम्मीद है की टीम में आपको काफी बदलाव देखने को मिले. हम यहाँ बात कर रहे है ड्वेन ब्रावो की जिनकी जगह टीमश्रीलंका के स्पिनर को जगह दे सकती है क्योकि आज की पिच स्पिन के लिए बेहतर साबित हो सकती है. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी टीम के अनुभवी सभी बल्लेबाजों को बेहतर और ठोस तरीके से क्रीज़ पर टिके रहने की जरूरत है. भारतीय खिलाडियों में मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे दोनों ही अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं । ऐसे में 19 साल से कम उम्र के राज हंगरगेकर को एक मौका मिल सकता है.

हैदराबाद चाहेगी खाता खोलना

Sunrisers Hyderabad

हैदराबाद के खिलाडयों की बात करे तो टीम के पास प्रतिभा की कमी नहीं है. पर बत्टिंग और बोलिंग दोनों का एक ही मैच में चलना काफी जरूरी बन रहा है. पहले मैच में LSG जैसी टीम को 169 रन पर रोकने के बाद बल्लेबाज़ टीम को जीत नहीं दिलवा पाए और दूसरे मैच में बल्लेबाजी ने साथ दिया तो गेंदबाज विरोधी टीम को टारगेट पूरण करने से नहीं रोक पाए.  लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन बॉलिंग में काफी किफायती रहे. हैदराबाद ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम के रूप में तीन विदेशी बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. ऐसे में सनराइजर्स को अपने विदेशी प्लेयर्स को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा.

CSK vs SRH की संभावित प्लेयिंग XI

आज चेन्नई और हैदराबाद की होगी भिडंत, दोनों टीमों को तलाश होगी अपनी पहले जीत की

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो/, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी

कहाँ देखें Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad का मैच लाइव?

आज चेन्नई और हैदराबाद की होगी भिडंत, दोनों टीमों को तलाश होगी अपनी पहले जीत की

अपने मोबाइल पर आप CSK vs SRH का लाइव मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर आसानी के साथ देख सकते है. इसके अलावा जिओ यूजर्स Jio TV के जरिये मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है.

टीवी पर आप Star Sports Networks के Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते है.

CSK vs SRH के बीच मुकाबला 9 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़िए:

IPL के ये 5 प्लेयर्स जिन्होंने पकडे है सबसे ज्यादा कैच्स, पांचवा नाम करेगा आपको हैरान

IPL 2022: हर्शल पटेल ने बनाया आईपीएल इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड, अभी तक सिर्फ दो ही गेंदबाज़ कर पाए है ये कारनामा

रोबिन उथप्पा ने कही ये बड़ी बात, “मुंबई इंडियन्स ने दबाव बनाकर दी थी ये बड़ी धमकी”