Ipl 2022 Mi Vs Kkr के मुकाबले में मुंबई को मिली एक और करारी हार, ये चार खिलाडी बने हार की बड़ी वजह

MI vs KKR: IPL 2022 में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) का सफ़र खत्म हो चूका है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई पांच बार इस ख़िताब को अपने नाम कर चुकी है लेकिन इस साल एक-एक जीत के लिए उसको संधर्ष करना पड़ रहा है. प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद टीम बचे मैचों को जीत कर थोडा मनोबल प्राप्त करना चाहती है लेकिन यह होता दिखाई नहीं दे रहा है. कल खेले गये मैच (MI vs KKR) में कोलकाता के सामने मुंबई ने घुटने टेक दिए और 52 रन की करारी हार का सामना किया. इस मैच में मुंबई की हार का कारण तीन प्रमुख खिलाडी रहे. तीनो ही प्लेयर्स ने मैच में खराब प्रदर्शन किए और टीम को जीत दिलवाना तो दूर जीत की तरफ ले जाने में भी सफल नहीं हुए.

MI vs KKR के मैच में मुंबई की हार 3 के बड़े कारण

1. काइरन पोलार्ड

Ipl 2022 Mi Vs Kkr के मुकाबले में मुंबई को मिली एक और करारी हार, ये चार खिलाडी बने हार की बड़ी वजह

आईपीएल 2022 में मुंबई ने एक बार फिर से हार का सामना किया. इस हार में टीम में अनुभवी आलराउंडर काइरन पोलार्ड एक अहम् कारण बने है. कल के मैच में पोलार्ड का गेंद और बल्ले दोनों से ही प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने 2 ओवर में 26 रन दिए तथा के भी विकेट नहीं चटकाया. 13वें ओवर में उनको काफी 2 चौके और दो छक्के पड़े. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भी पोलार्ड ने कोई कहस बल्लेबाज़ी नहीं की और 16 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को बीच में छोड़ कर पवेलियन लौट गये.

2. रमनदीप सिंह

Mi Vs Kkr

हाल ही में मुंबई इंडियन के स्टार प्लेयर सूर्यकुमत यादव चोट के चलते पुरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गये है. उनकी जगह पर टीम में रमनदीप सिंह को मौका दिया गया लेकिन उन्होंने इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन न करके अपने चयन को गलत साबित कर दिया. रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के जल्द आउट होने पर उन्होंने बल्लेबाजी संभालनी थी लेकिन उन्होंने 16 गेंदों में 12 रन बना कर टीम के रन रेट को और कम करने में मदद की.

3. रिले मेरेडिथ

Ipl 2022 Mi Vs Kkr के मुकाबले में मुंबई को मिली एक और करारी हार, ये चार खिलाडी बने हार की बड़ी वजह

कल के मैच में मुंबई की गेंदबाजी में सिर्फ पोलार्ड और मेरेडिथ ही खाली हाथ रहे. रिले मेरेडिथ ने इस मैच में तीन ओवर गेंदबाजी की. इन तीन ओवर में उन्होंने 35 रन दिए जिसमें 5 वाइट बॉल भी शामिल है. अगर रिले अपने कोटे के ओवरों में विकेट चटकते तो कोलकाता जल्द सिमट जाती लकिन रिले मेरेडिथ के खराब प्रदर्शन की वजह से मुंबई इंडियन्स की टीम को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा.

4. रोहित शर्मा

Ipl 2022 Mi Vs Kkr के मुकाबले में मुंबई को मिली एक और करारी हार, ये चार खिलाडी बने हार की बड़ी वजह

किसी भी मैच में हार की जिम्मेदारी कप्तान की होती है. रोहित शर्मा भले ही आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है लेकिन इस साल उनकी कप्तानी काफी निराशाजनक रही है. कल के मैच में भी रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन रोहित एक बार भी विफल रहे. उन्होंने 6 गेदों में सिर्फ 2 रन बनाये और टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गये. शुरुआती झटको से मुंबई मैच के अंत तक उबर नहीं सकी और अंत में मैच हार गयी.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में इस तीन टीम के कप्तानों ने किया बहुत ज्यादा निराश, कप्तानी छोड़ प्लेइंग XI से भी हुआ बाहर

आईपीएल इतिहास में 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वाले पांच धाकड़ बल्लेबाज़, कैप्टेन कूल ने डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

IPL Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बानने वाले टॉप आलराउंडर्स

"