Ipl 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने रोमांचक मोड पर आ चूका है.बीती रात गुजरात टाइटन्स की टीम ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वो पॉइंट्स टेबल में 18 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद अगर टेबल पर नज़र डाले तो अब सिर्फ 3 टीम ही प्लेऑफ में जगह बना सकती है लेकिन दावेदार है 8 टीम्स. 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियन्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो चलिए आज नज़र डालते है प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किस टीम के पास है क्या पॉजिटिव प्लान:

IPL 2022 में कौन से गणित से टीम पहुचेंगी टीम्स प्लेऑफ में

1. गुजरात टाइटन्स – 18 पायंट्स

Ipl 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

बीती रात को लखनऊ सुपरजायंन्स पर एक बड़ी जीत हासिल करके गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. IPL 2022 के प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की करने वाली पहली टीम गुजरात है. उन्होंने 12 मैच में 9 जीत के साथ 18 पॉइंट्स हासिल किये है. अभी भी उसके दो मैच बचे हुए हैं. टीम टॉप पोजीशन में बने रहने के लिए अपने दोनों मैचों में से एक मैच को तो जरुर जीतना चाहेगी.

2. लखनऊ सुपर जायंन्स – 16 पॉइंट्स

Mi Vs Lsg

केएल राहुल की कप्तानी वाली आईपीएल (IPL 2022) की नयी नवेली टीम ने इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है.12 मैच में टीम 16 पॉइंट्स के साथ लगभग क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन अगर टीम को टॉप 2 में बने रहना है तो उसको अपने आगामी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ मैचों में से एक में जीत हासिल करनी होगी.

3. राजस्थान रॉयल्स – 14 पॉइंट्स

Rrvslsg

अगर बात करे राजस्थान रॉयल्स की तो 11 मैच में 14 पॉइंट्स के साथ वो क्वालीफाई करने की देहलीज़ पर है. टीम के अभी तीन मैच दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ बाकि है. टीम इसमें से अगर टीम तीनो मैच जीत जाती है तो टॉप 2 में अपना सफ़र खत्म करेगी वरना तीन में से दो मैच या सिर्फ एक मैच जीतने पर ही वो IPL 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो कर ही लेगी.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 14 पॉइंट्स

Ipl 2022

फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में बंगलौर की टीम IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर कर रही है. 14 पॉइंट्स के साथ टेबल में वो चौथे पायदान पर है. RCB के अभी दो मैच एक पंजाब और दूसरा गुजरात के खिलाफ बाकि है. टीम दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 पॉइंट्स हो जायेंगे और फिर नेट रन रेट के हिसाब से टीम के क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन अगर एक मैच जीतती है तो नेगेटिव रन रेट के आधार पर उनका क्वालीफाई करना थोडा मुश्किल है.

5. दिल्ली कैपिटल्स – 10 पॉइंट्स

Ipl 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बीच में आये उतार चढाव की वजह से वो 11 मैच में 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. टीम के अभी तीन मैच बाकि है. अगर दिल्ली तीनों मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में अपने रन रेट और अन्य टीमों की हार के भरोसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

6. सनराइजर्स हैदराबाद – 10 पॉइंट्स

Ipl 2022

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने 11 मैच में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में छठे नंबर पर आती है. इसके साथ ही टीम का नेट रनरेट -0.031 है. अगर टीम के अभी तीन मैच कोलकाता, मुंबई और पंजाब के खिलाफ बचे हुए है अगर टीम को क्वालीफाई करना है तो उनको तीन बड़ी जीत चाहिए होंगी और बाकि 10 पॉइंट्स वाली टीमों की हार भी यहाँ काफी मायने रखती है.

7. कोलकाता नाईट राइडर्स – 10 पॉइंट्स

Ipl 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

कोलकाता नाईट राइडर्स की उम्मीदें प्लेऑफ में जाने की लगभग खत्म होती दिखाई देती है. टीम ने 12 मैच में 10 पॉइंट्स है तो अगर वो अपने बाकि बचे दोनों मैच हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ जीत जाती है तो भी उसके पॉइंट्स 14 होंगे और इतने पॉइंट्स के साथ और भी कई टीम टेबल में पहले से खड़ी दिखाई देती है. कोई करिश्मा ही KKR को अब IPL 2022 में प्लेऑफ का टिकट दिलवा सकता है.

8. किंग्स XI पंजाब – 10 पॉइंट्स

Pbks

पंजाब की टीम टेबल में भले ही कोलकाता से नीचे है लेकिन उनकी स्थिति कोलकाता से बेहतर नज़र आती है. 11 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ टीम के पास अभी तीन मैच बचे हुए हुई. बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद के खिलाफ अगर टीम तीनों मैच जीत जाती है तो उसके 16 पॉइंट्स हो जायेंगे और अन्य टीमों के नेट रन के आधार पर उम्मीद है की पंजाब प्लेऑफ में शामिल हो जाये.

9. चेन्नई सुपर किंग्स – 8 पॉइंट्स

Michael Hussey

कोलकाता की ही तरह चेन्नई की भी प्ले ऑफ में पहुँचना अब भगवान के ही हाथों में है. चेन्नई के पास अभी तीन मैच है जिसमें एक मुंबई, एक गुजरात और एक राजस्थान के खिलाफ है. अगर टीम ये सभी मैच जीत जाती है तो उसको इसके 14 पॉइंट्स हो जायेंगे. ऐसे में टीम को अपना नेट रनरेट बेहतर रखने के लक्ष्य से बड़ी जीत हासिल करनी होगी.

10. मुंबई इंडियन्स – 4 पॉइंट्स

Ipl 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

टेबल में सबसे नीचे के स्थान पर टूर्नामेंट के शुरू से काबिज़ मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल (IPL 2022) प्लेऑफ में जाने की हर उम्मीद खत्म हो चुकी है. 11 मैचों में 9 हार के साथ सिर्फ 4 पॉइंट्स के साथ अब मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से तो बाहर है लेकिन अपने बचे 3 मैचों से वो अन्य टीमों का गणित बिगाड़ सकती है.

और पढ़िए:

सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज़, नंबर 1 है ले चूका है संन्यास

आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने वाली टीम्स, मुंबई इंडियन्स भी है इस लिस्ट में शामिल

IPL Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले टॉप आलराउंडर्स

"