IPL 2022 का दूसरा हफ्ता भी काफी धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है। जहां दर्शकों को हर शाम टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही हैं, तो वहीं सीएसके (CSK) टीम के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत बेहद खराब नजर आ रही है। दरअसल सीएसके टीम इस सीजन रवींद्र जडेजा की कप्तानी में अभी तक एक भी मुकाबले नहीं जीत पाई है। वहीं लोग MS Dhoni की कप्तानी छोड़ने से काफी निराश है। ऐसे में अब धोनी की मुसीबत और बढ़ गई है। बता दें MS Dhoni के IPL 2022 के प्रोमो वीडियो पर शिकायत दर्ज हुई है। क्या है ये पूरा मामला आइये बताते है ?
MS Dhoni के IPL 2022 प्रोमो वीडियो पर लगा प्रतिबंध
When it's the #TATAIPL, fans can go to any extent to catch the action – kyunki #YehAbNormalHai!
What are you expecting from the new season?@StarSportsIndia | @disneyplus pic.twitter.com/WPMZrbQ9sd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 4, 2022
दरअसल सीएसके के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें इस साल के सीजन की शुरुआत से पहले माही का एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया गया था, जिसने काफी तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरी थी। वहीं अब हाल में द एडवरटाइजिंग स्टैंटर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से उस प्रमोशनल एड हटाने को कहा है।
बता दें काउंसिल ने रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन की शिकायत के बाद ये फैसला लिया है। शिकायत में ये कहा गया है कि ये विज्ञापन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। जिसके बाद कंपनी को ये निर्देश दिया गया है कि वे 20 अप्रैल तक या तो इस विज्ञापन को हटा दें या इसमें बदलाव कर दें। लिहाजा कंपनी ने इसे मान लिया है।
IPL Promo वीडियो में MS Dhoni बने थे बस ड्राइवर
बता दें इस साल के सीजन की शुरुआत में एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक एड काफी ज्यादा सुर्खियों में था, जिसमें वो बस ड्राइवर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे थे। इस वीडियो में धोनी चलती ट्रेन से भी तेज भागते हुए नजर आते है। वहीं धोनी भीड़भाड़ वाली सड़क पर बिलकुल बीच में बस रोक देते हैं और आईपीएल का सुपर ओवर देख रहे होते हैं।
जिसमें ट्रैफिक पुलिस वाला भी आकर धोनी से सवाल पूछता है कि आखिर बस बीच में क्यों खड़ी है? ऐसे में धोनी जवाब देते हैं कि वो आईपीएल का सुपर ओवर देख रहे हैं। जिसके चलते ट्रैफ्रिक पुलिस वाला भी धोनी की बात से सहमत रहता और वहां से चला जाता है। लेकिन अब नियमों को तोड़ने की वजह से इस पर प्रतिबंध लगाया गया है।