IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के मैच को लेकर जितना उत्साह दर्शकों में है ठीक उतने ही जोश से लबरेज लखनऊ की टीम के खिलाड़ी भी हैं। टीम में शामिल विदेशी क्रिकेटर भी देशी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के दिग्गज खिलाड़ी और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने गुरुवार (30 मार्च 2023) को देशवासियों को बहुत ही खास अंदाज में राम नवमी की शुभकामनाएं दीं हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल भी होने लगा हैं और लोग इसको ओर भी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।
लखनऊ ने शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक खास वीडियो के जरिए यह संदेश प्रसारित किया गया। यह वीडियो राम नवमी से जुड़ा हुआ था। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि विशिंग यू वेरी हैप्पी राम नवमी यानि की रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसके बाद मार्कस ने मुस्कुराते हुए जुर से बोला “जय श्रीराम”। वहीं इस वीडियो में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत ने भी फैंस को शुभकामनाएं दीं। लेकिन, फैंस को तो बस मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का अंदाज ही सबसे ज्यादा पसंद आया। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने शेयर किया है और अभी भी इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
लोगों ने दी शानदार प्रतिक्रिया
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस भी एक्टिव हो गए और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा कि जय श्री राम, स्टोइनिस भाई को। वहीं एक ओर यूजर ने लिखा कि असुरट्रेलिया द्वीप से आया ये “महाराक्षस स्तनविष” नामक असुर भी आज प्रभु राम की भक्ति में विलीन हो गया ॥जय श्री राम॥ एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे भाई तुम तो रह गए तुम्हारा तो स्वागत हुआ ही नहीं, लखनऊ का सारा खजाना खर्च हो गया तुम पर ध्यान रहे इस बार। एक व्यक्ति ने लिखा कि स्टोनिश को एलएसजी की जर्सी में वीडियो बना तो अच्छा खासा प्रीमोटिंग हो जाता वीडियो फेल गई है। वहीं ज्यादातर लोगों ने इस पर केवल ‘जय श्री राम’ ही कमेन्ट में लिखा है।
ये देखिए वीडियो:-
Warm wishes on the occasion of Ram Navami from our family to yours! 💙#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/6cFIhDKMHX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 30, 2023
इसे भी पढ़ें:-
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर जीती वनडे सीरीज, लंका के विश्वकप खेलने का रास्ता हुआ मुश्किल