आईपीएल 2023: कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 
आईपीएल 2023: कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 

आईपीएल 2023 का सीजन अब समाप्त हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की विनर साबित हुई है। इसी के साथ ये साल कुछ ऐसे यादगर पल दे गया जो क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। हालांकि मैदान के बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा कुछ ऐसी भी घटना देखने को मिली जिसने आईपीएल पर धब्बा लगाने का काम किया। दरअसल, खेल के बीच खिलाड़ियों के बीच नोकझोक होती दिखाई दी जिसने क्रिकेट से ज्यादा पूरे IPL में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे है आईपीएल 2023 की तीन ऐसी बड़ी लड़ाईयां जिसमें खिलाड़ी एक -दूसरे से भिड़ पड़े।

विराट कोहली-नवीन

Ipl 2023: किसी ने दी गाली, तो किसी ने मोड़ा हाथ, कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 

भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली(Virat kohli) इस आईपीएल में खूब चर्चा में रहे है। विराट ने ना सिर्फ शानदार तरीके से रन बनाए बल्कि उनके और नवीन की लड़ाई  भी खूब चर्चा में रही। लखनऊ और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफीबहस हुई थी। बल्कि ये लड़ाई हाथापाई तक आ गई थी। हालांकि बात को बढ़ता देखकर साथी खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामला शांत करवा दिया था। लेकिन बाद में BCCI ने विराट और नवीन की लड़ाई पर एक्शन लेते हुए जुर्माना लगा दिया था।