आईपीएल 2023: कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 
आईपीएल 2023: कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 

गंभीर और विराट

Ipl 2023: किसी ने दी गाली, तो किसी ने मोड़ा हाथ, कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई 

लखनऊ और आरसीबी के बीच सिर्फ विराट और नवीन की ही लड़ाई नहीं हुई थी। नवीन और विराट की लड़ाई जब समाप्त हुई थी उसके बाद गौतम गंभीर और विराट भी एक दूसरे से झगड़ बैठे। गौतम गंभीर मेंटर होकर भी है लगातार विराट कोहली (Virat kohli)को काफी गलत बात कहते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी गौतम गंभीर को नहीं बख्शा और सबके सामने उन्हें फटकार लगाते नजर आए थे।