आईपीएल 16 (IPL 2023) के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी टीमों की तैयारियों अपने अंतिम चरण में आ चुकी है। पहला मुकाबला 31 मार्च को गच विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसी बीच तैयारियों के दरमियां दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक अच्छी खबर आ रही है। उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट मिल गया है। दरअसल उनकी जगह बंगाल के 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरल इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए (IPL 2023) खेलते हुए दिखाई देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को लगा था करारा झटका
आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा था। उनकी टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बता दें कि पंत पिछले साल एक भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे।
दरअसल 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में ऋषभ को घुटने और शरीर के बाकि हिस्सों में भी गहरी चोटें आई थी।
ऋषभ पंत की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी
आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने में महज चंद दिन ही रह गए हैं ऐसे में सभी टीमों ने इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। तमाम फ्रेंचाइजी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। सभी टीमों की नजर होगी आईपीएल 16 (IPL 2023) का खिताब अपने कब्जे में करने की। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक खबर आई है।
उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट उन्हें मिल गया है। दरअसल उनके स्थान पर बंगाल के 21 साल के युवा क्रिकेटर अभिषेक पोरल को टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरल ने 16 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 695 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। वह भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे।