आईपीएल प्लेऑफ के तारीखों और शहरों की हुई घोषणा, इन 2 राज्यों में खेले जाएंगे मैच, देखें कब और कहां होंगे

IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक 28 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब धीरे-धीरे आईपीएल का यह 16वा सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और अब हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए मैदानों की सूची जारी कर दी है। हर साल की तरह आईपीएल के 16वें सीजन में भी प्लऑफ के चार मुकाबले होंगे और उसके लिए बीसीसीआई ने इन चारों मुकाबलों के मैदानों के नाम घोषित कर दिए हैं। आइए आपको बताते हैं आईपीएल के 16वे संस्करण के प्लेऑफ मुकाबले कहां पर खेले जाने वाले हैं जिसे जानने को हर कोई उत्सुक नजर आ रहा था।

बीसीसीआई ने जारी की आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैदानों की सूची

आईपीएल प्लेऑफ के तारीखों और शहरों की हुई घोषणा, इन 2 राज्यों में खेले जाएंगे मैच, देखें कब और कहां होंगे

आईपीएल 2023 में आखिरी चार मुकाबले कहां पर होंगे इस बात की पुष्टि गुरुवार तक नहीं हो पाई थी। हालांकि बीसीसीआई ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि वह आईपीएल के बीच में इस बात का ऐलान करेंगे कि आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले और फाइनल मुकाबले कहा खेले जायेंगे और 23 मई से 28 मई तक होने वाले चार प्लेऑफ मुकाबलो के मैदानों को बीसीसीआई ने सबके सामने बता दिया है। आईपीएल(IPL 2023) के 16वे सीजन में क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर का मुकाबला 23 मई और 24 मई को होने जा रहा है इसके लिए बीसीसीआई ने चेन्नई के मैदान को चुना है। आइए आपको बताते हैं क्वालीफायर 2 और आईपीएल का फाइनल मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा।

अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा आईपीएल 2023 का फाइनल

आईपीएल प्लेऑफ के तारीखों और शहरों की हुई घोषणा, इन 2 राज्यों में खेले जाएंगे मैच, देखें कब और कहां होंगे

बीसीसीआई ने हाल ही में अब आईपीएल 2023 के आखिरी चार मुकाबलों के मैदानों के नाम बता दिया है जिसमें शुरुआती एलिमिनेटर और क्वालीफायर वन तो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा वही क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी क्षमता 100000 दर्शकों की है। क्वालीफायर 2, 26 मई को खेला जाएगा वही आईपीएल 2023 (IPL 2023)का फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी घोषणा खुद भारतीय बोर्ड ने सबके सामने कर दी है। हर किसी को अब इस फाइनल मुकाबले का इंतजार है क्योंकि 100000 दर्शकों के सामने आईपीएल का फाइनल खेला जाना अपने आप में एक रोमांचक अनुभव होगा।