IPL 2023 Points Table:आईपीएल के 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 52 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने लंबी छलांग लगाते हुए अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है। यह सात मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की टीम की पांचवीं जीत थी जिसकी वजह से अब गुजरात की टीम प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है। वही इस मुकाबले में हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम की राह अब आगे बहुत मुश्किल होने वाली है।
चेन्नई सुपर किंग्स है पहले नंबर पर बरकरार

आईपीएल(IPL 2023) के 35वे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। गुजरात के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स है जिनका नेट रन रेट बहुत शानदार है और 10 पॉइंट लेकर वह पहले नंबर पर है। गुजरात टाइटंस के बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है वही चौथे नंबर पर लखनऊ की टीम काबिज है। गुजरात के खिलाफ 52 रनों की हार झेलने वाली मुंबई की टीम अब 7 मुकाबलों में चार मुकाबले को गंवा कर सातवे नंबर पर मौजूद है।
यह दो टीमें है सबसे फिसड्डी

आईपीएल(IPL 2023) के आधे से ज्यादा मुकाबले अब समाप्त हो चुके है। धीरे धीरे अब टीमों की स्थिति साफ रूप से पता चल रही है की कौन सी टीमें अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो रही है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली जीत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स 10वे क्रम पर मौजूद है। सात मुकाबलों में दो जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद की टीम नौवे नंबर पर है और उसकी की प्लेऑफ की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है।
पंजाब किंग्स और आरसीबी, इन दोनों ही टीमों ने 7 में से अपने चार मुकाबले जीते है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी की टीम पांचवें नंबर पर है वही पंजाब छठे स्थान पर मौजूद है। केकेआर की टीम इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है और वह आंठवे क्रम पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:- RCB की जीत की खुशी पर लगा ग्रहण, राजस्थान के खिलाफ विराट की एक गलती पूरी टीम को पड़ी महंगी, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
WTC फाइनल की टीम में इस होनहार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, बल्लेबाजी देख बड़े-बड़े गेंदबाज भी खाते खौफ