Mumbai Indians Defeated Sunrisers Hyderabad By 7 Wickets
Mumbai Indians defeated Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी मंगलवार को सीजन का 55वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया, जिसे मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मेजबानों की इस जीत का श्रेय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जाता है, जिन्होंने मुश्किल समय में तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार ने जानकारी देते हैं और बताते हैं कि कैसे सूर्या ने हारी हुई बाजी को पलट के दिखाया।

MI vs SRH: हैदराबाद ने खड़ा किया 173/8 रन का टोटल

Pat Cummins
Pat Cummins

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय और उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया भी। 16 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 125/7 था। मगर इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कमिंस ने सिर्फ 17 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने 3 – 3 विकेट झटके। वहीं, अंशुल कम्बोज और जसप्रीत बुमराह को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच हुआ बड़ा हादसा, भारतीय खिलाड़ी की प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से हुई मौत, खेल जगत में पसरा मातम

MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

हैदराबाद से मिली 174 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई। चौथा ओवर शुरू होते – होते 31 रन के स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर गए। मगर इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए मैच जिताऊ साझेदारी हुई।

सूर्यकुमार ने सिर्फ 51 गेंदों पर चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 102* रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े। तिलक वर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 32 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से 37 रन बनाए। इस तरह नीली जर्सी वाली टीम ने महज 17.2 ओवर में 174/3 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें : IPL की इस टीम को सपोर्ट करता है रितेश देशमुख का बेटा, छोटी सी उम्र में ही बना क्रिकेट का बड़ा फैन, वायरल हुआ VIDEO

"