Ipl 2024 Point Table After The Match Between Rajasthan Royals And Kolkata Knight Riders
IPL 2024 Point Table after the match between Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders

IPL 2024 Point Table: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR Vs RR)के बीच खेला आईपीएल 2024 का 31वां मैच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले को राजस्थान ने 2 विकेट से अपने नाम किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के तूफानी शतक की बदौलत 224/8 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

यह गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सीजन छठी जीत है। आइये आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेले गए इस मैच का आईपीएल 2024 की अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) पर कितना प्रभाव पड़ा है।

प्लेऑफ के करीब पहुंची राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 7 में से 6 मुकाबले जीत लिए हैं। उनके कहते में 12 अंक हो गए हैं। वहीं, आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश पाने के लिए कम से कम 16 अंकों की दरकार होती है। यानि राजस्थान को अब केवल 4 अंकों की और आवश्यकता और इन्हे प्राप्त करने के लिए उनके पास अभी 7 मुकाबले शेष हैं। गुलाबी जर्सी वाली टीम इस समय अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में सबसे ऊपर है। उनके पास 12 अंक हैं और उनका रन +0.677 है।

दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को इस हार से अधिक नुकसान नहीं हुआ है। वे अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 6 में से 4 मैच जीत हैं। उनके खाते में 8 अंक हैं और उनका रन रेट +1.399 है।

यह भी पढ़ें: ‘नया मालिक….’ RCB का शर्मनाक प्रदर्शन देख दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, फ्रेंचाइजी बेचने के लिए BCCI से लगाई गुहार

अन्य टीमों की स्थिति भी नहीं बदली

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेले गए इस मैच के परिणाम से अंकतालिका (IPL 2024 Point Table) में किसी भी टीम की रैंकिंग नहीं बदली है। तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक और 0.726 के रन रेट के साथ विराजमान है और चौथ स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। ऑरेंज आर्मी के खाते में भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका रेट रेट सीएसके से कम 0.502 है।

इसके अलावा पांचवें स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स, जबकि छठे स्थान पर गुजरात टाइटंस है। दोनों टीमों ने इस सीजन 6 में से 3 – 3 मैच जीते हैं। मगर रन रेट के आधार पर इंक रैंकिंग में अंतर है।

आखिरी 4 में भी नहीं हुआ बदलाव

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में सबसे नीचे 4 टीमों की बात करें, तो 7वें पायदान पर पंजाब किंग्स है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर है। इस तीनों टीमों ने 6 में से 2 मैच जीत है, जबकि 4 में इन्हे हार मिली है। मगर इनकी भी रन रेट के आधार पर रैंकिंग अलग है। इसके अलावा आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 में से केवल 1 मैच जीता है।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

"