Rajasthan Royals Beat Mumbai Indians By 9 Wickets
Rajasthan Royals beat Mumbai Indians by 9 wickets

RR vs MI: आईपीएल 2024 का 38वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया, जिसे राजस्थान ने एक तरफा अंदाज में 9 विकेट से अपने नाम किया। यह गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सीजन सातवीं जीत है। वहीं, मुंबई इंडियंस को पांचवी बार हार का मुंह देखना पड़ रहा है।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/9 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे राजस्थान ने 18.4 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर शानदार जीत दर्ज कर ली। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

RR vs MI: बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई मुंबई

Tilak Varma
Tilak Varma

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा।

हालांकि, फिर तिलक वर्मा ने नेहल बढेरा के साथ अच्छी साझेदारी कर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। तिलक ने 45 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं, नेहल ने सिर्फ 24 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 49 रन की इनिंग खेली। इस तरह मुंबई का स्कोर 20 ओवर के बाद 179/9 तक पंहुचा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘चल निकल’ पीयूष चावला ने दिखाया जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता, बच्चों जैसी गेंद पर दिया गच्चा

RR vs MI: राजस्थान ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

Yashasvi Jaiwal
Yashasvi Jaiwal

मुंबई ने मिले 180 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 विकेट गवांकर आसानी से हासिल कर लिया। जोस बटलर 25 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 109 रन की अटूट मैच जिताऊ साझेदारी हुई।

जायसवाल ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 104* रन की शतकीय पारी खेली, जबकि संजू ने 28 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 38* रन की नाबद पारी खेली। इससे पहले राजस्थान के गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया था। संदीप शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट , जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 1 -1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह खास कारनामा करने वाला बने दुनिया के पहले गेंदबाज

"