Ipl 2025

जब से आईपीएल 2025 (IPL 2025) को दोबारा से शुरू करने के बारे में चर्चा चल रही है, तब से लगातार उन खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस बरकरार है, जो भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच वापस अपने देश लौट चुके हैं और अब दोबारा इस लीग में शामिल होने के लिए नहीं आना चाहते. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो करोड़ों रुपए लेकर भी अब फ्रेंचाइजी को अकड़ दिखा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक बांग्लादेशी खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिसने आईपीएल (IPL 2025) में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ बहुत बड़ी धोखेबाजी की है और अब क्रिकेट खेलने के लिए अकड़ दिखा रहा है.

IPL 2025: इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने दिया धोखा

Ipl 2025

हम यहां जिस बांग्लादेशी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मुस्तफिजुर रहमान है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाकी के शेष मैचो के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह उन्हें साइन किया। करीब 4 बजे इस बात का ऐलान हुआ कि यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के रूप में भाग लेंगे और इसके ऐलान के कुछ घंटे बाद ही उनको बांग्लादेश की टीम के साथ यूएई रवाना होना पड़ा.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जो 6 करोड रुपए में डील हुई है क्या उस डील के साथ मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि वह अपने देश के लिए दो मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज यूएई के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनका आईपीएल 2025 में खेलना मुश्किल दिख रहा है.

करोड़ों रुपए लेकर खेलने के लिए दिखा रहा अकड़

Ipl 2025

आपको बता दे कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ के हवाले से यह बताया गया है कि बीसीसीआई ने इस संबंध में उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया. आईपीएल (IPL 2025) में खेलने वाले हर खिलाड़ी को अपने क्रिकेट बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ती है और सिर्फ भारतीय बोर्ड ही नहीं बल्कि मुस्तफिजुर ने भी अपने क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है,

जो 17 और 19 मई को यूएई के खिलाफ दुबई में दो टी-20 मैच खेलने के लिए रवाना हो चुके हैं जो 20 तारीख तक ही आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में बांग्लादेशी बोर्ड के इस फैसले ने दिल्ली कैपिटल्स और बीसीसीआई को करारा झटका दिया है. मौजूदा समय में देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है जो इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.

विदेशी खिलाड़ी को वापस लाने की हो रही कोशिश

आपको बता दे कि आईपीएल (IPL 2025) अब दोबारा से शुरू होने वाला है जिसे लेकर बीसीसीआई सभी विदेशी खिलाड़ियों को वापस भारत आने के लिए कह रही है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो इसके लिए मना कर रहे हैं, जिसमें मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर मैक गर्क जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है.

Read Also: 6,6,4,4,4,….जसप्रीत बुमराह के बल्ले ने ऊगली आग, चौकों-छक्कों की बरसात कर एक ही ओवर में कूट डाले 35 रन