Ipl-2025-Blessing-Mujarbani-Joins-Rcb

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐसा दांव चला है जो विपक्षी टीमों की नींद उड़ाने के लिए काफी है। खासकर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम जैसे बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने बार-बार संघर्ष करते नजर आए हैं। ऐसे में RCB की टीम को उम्मीद है कि ये तेज गेंदबाज प्लेऑफ में उनकी गेंदबाजी को धार देने का काम करेगा।

6 फीट 10 इंच लंबा गेंदबाज RCB में शामिल

Ipl 2025

दरअसल, RCB ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे मैचों के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी की जगह ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम में शामिल किया है। एनगिडी 26 मई से दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए IPL छोड़ देंगे।

RCB ने इसके बाद आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे मैचों के लिए 75 लाख रुपये में मुजरबानी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। 6 फीट 8 इंच लंबे जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज की गिनती मौजूदा समय के सबसे लंबे खिलाड़ियों में होती है।

यह भी पढ़ें-महिला सरपंच ने सिर्फ 500 रूपये में ठेके पर दे दिया अपना पद, गवाह बना गांव….कॉन्ट्रैक्ट भी हुआ साइन

बाबर के खिलाफ रिकॉर्ड खौफनाक

ब्लेसिंग मुजरबानी का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने बाबर आजम जैसे क्लास बल्लेबाज को 5 बार आउट किया। बाबर को इतने बार आउट करने वाला गेंदबाज होना किसी भी टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है।

मुजरबानी की सबसे बड़ी ताकत उनकी गति और उछाल है, जो उन्हें टी20 फॉर्मेट में और भी खतरनाक बनाती है। उनकी लंबाई का फायदा उन्हें अतिरिक्त बाउंस हासिल करने में मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों पर खेलने में दिक्कत होती है।

IPL 2025 प्लेआफ के लिए RCB को मुजरबानी पर भरोसा

28 साल के मुजरबानी अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा वह 12 टेस्ट और 55 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट का यह अनुभव RCB को IPL 2025 के प्लेऑफ में मजबूती देगा।

आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की है, जबकि तीन मुकाबले हारे हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। टीम के 17 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। RCB अब खिताब की रेस में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।

मुजरबानी की मौजूदगी से आरसीबी की गेंदबाजी में विविधता आएगी, खासकर डेथ ओवर्स में। उनकी तेज गति और लंबाई बल्लेबाजों के लिए अचानक मुश्किलें खड़ी कर सकती है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह बड़े मैचों में अपनी धारदार गेंदबाजी से फर्क पैदा करेंगे।

यह भी पढ़ें-CSK vs RR dream11 Prediction : सिर्फ 39 रूपये में ही बनना है अमीर, तो इन 11 खिलाड़ियों पर ही करें भरोसा