आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, जहां बहुत जल्द ही फाइनल के लिए दो टीमें तय होने वाली हैं. हालांकि इससे पहले जो क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है उसमें फैंस की सबसे बड़ी यह चिंता है कि अगर बारिश के कारण खेल बिगड़ता है तो फिर किन टीमों को फायदा होगा
क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण एक हफ्ते के ब्रेक के बाद जब दोबारा से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हुई तो माना जा रहा है कि अब बारिश बहुत बड़ी विलेन बन सकती है जो लीग स्टेज के दौरान भी देखने को मिला.
IPL 2025: क्वालीफायर और एलिमिनेटर में बारिश हुई तो क्या होगा
बारिश एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें कुछ भी कर पाना बहुत मुश्किल होता है. अगर पहले क्वालीफायर के दिन भारी बारिश होती है और कुछ ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाता है और आईपीएल नियमों के मुताबिक लीग स्टेज के आधार पर आगे की स्थिति तय की जाती है. लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी और दूसरी टीम को क्वालीफायर 2 में उतरना होगा,
जहां उसका सामना एलिमिनेटर विजेता से होगा. इस बार भी आईपीएल (IPL 2025) का यह नियम वैसा ही है, जैसा हर साल लागू होता है. टॉप-2 के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा. वही हारने वाली टीम को क्वालीफाई-2 में एक और मौका मिलता नजर आएगा जिसे एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा. क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में क्वालीफायर वन की विजेता से भिडे़गी.
इन 2 टीमों के बीच होगा टाइटल क्लैश
इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम टेबल टॉपर बनी हुई है, जहां दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कडी़ टक्कर देखने को मिल रही है। अगर पहला क्वालीफायर बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो गुजरात सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
दूसरी टॉप टीम पंजाब किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफायर 2 में जीत दर्ज करना होगा तभी जाकर फाइनल में एंट्री मिलेगी। यही वजह है कि खिलाड़ी बिना कोई रिस्क लिए अपने आप को टाँप-2 में रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
इस सीजन बारिश के कारण रद्द हुआ ये मुकाबला
भारत में आईपीएल (IPL 2025) खास तौर पर वैसे समय में खेला जाता है जब बारिश होने की संभावना रहती है और इस सीजन देखा जाए तो लीग स्टेज के कई मुकाबले बारिश की वजह से रद्द होते देखे गए. यही वजह है की क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी चिंता बारिश को लेकर बनी हुई है.
हालांकि हर मैच को पूरा करने और सभी टीमों को उचित अवसर देने के लिए आईपीएल में कई ऐसे नियम है जिसे पूरी तरह से लागू करने की कोशिश की जाती है. इस सीजन देखा जाए तो 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला, वही 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स, 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स सहित कई ऐसे मुकाबले रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द हो गए.