IPL 2025: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते नजर आयेंगे तो वही गुजरात की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आयेंगे। आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स की झोली में एक भी ट्रॉफी नहीं आ सकी है।
ऐसे में इस बार यह टीम आईपीएल (IPL 2025) का खिताब जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाएगी। इस बार पंजाब ने मेगा ऑक्शन में मजबूत टीम खड़ी की है। पंजाब के स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में आइए जानते है गुजरात के खिलाफ पहले मैच में कैसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते है कप्तान श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत प्रभसिमसन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस करते हुए नजर आ सकते हैं। वही तीसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। पंजाब का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है और इसी वजह से अय्यर का टॉप ऑर्डर में खेलना पंजाब के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अय्यर पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई इंडियंस पर बरसा नूर अहमद का कहर, रचिन रवींद्र के अर्धशतक के बदौलत चेन्नई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
इन खिलाड़ियों के ऊपर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई और शशांक सिंह के कंधों पर हो सकती है। आपको बता दें, मैक्सवेल की लंबे समय बाद घर वापसी हुई है और वह पंजाब के लिए इस सीजन बल्ले से धमाल मचाने को बेकरार होंगे। वहीं, फिनिशर की भूमिका में सूर्यांश शेडगे पंजाब के लिए बेहतर विकल्प होंगे। सूर्यांश अपनी काबिलियत का नमूना घरेलू क्रिकेट में पहले ही पेश कर चुके हैं।
युजी चहल गेंदबाजी से मचाएंगे धमाल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के पास युजवेंद्र चहल जैसा दिग्गज स्पिनर है, जो अपनी फिरकी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते है। वही पेस अटक की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है। अर्शदीप का साथ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन देते हुए नजर आ सकते है।
IPL 2025 के पहले मैच में पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, उमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बर्रार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।