Ipl-2025-Rcb-Will-Take-On-Pbks-In-Playoffs

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और अब फैंस की नजरें प्लेऑफ मुकाबलों पर टिक गई हैं। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई है और सीधे क्वालिफायर-1 में एंट्री ली है।

खास बात यह रही कि RCB ने अपने होम ग्राउंड के मुकाबले घर से बाहर शानदार खेल दिखाया और इतिहास रच दिया। RCB के प्रदर्शन से फैंस को पहली बार ट्रॉफी उठाने की उम्मीद नजर आने लगी है।

RCB ने IPL 2025  में रचा इतिहास

Ipl 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने  आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में पहली टीम बनी है जिसने लीग स्टेज में घर से बाहर अपने सभी मैच जीतने का कारनामा किया। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में  RCB ने घर से बाहर कुल 7 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की।

इस रिकॉर्ड के साथ RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 2012 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की है, जब केकेआर ने 8 में से 7 मैच जीते थे। RCB ने भी IPL 2025 में अपने घर से बाहर खेले गए 8 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश कर दिया है।

यह भी पढ़ें-पोर्न देखने की आदी हुई कानपुर की रीना, दोनों भतीजों संग बनाए संबंध, फिर पति…….

9 साल बाद टॉप-2 में फिनिश

RCB के लिए यह सीजन कई मायनों में खास रहा है। टीम ने 9 साल बाद लीग स्टेज खत्म होने पर प्लेऑफ के लिए टॉप-2 की पोजीशन हासिल की है। इससे पहले RCB ने 2016 में ऐसा किया था, जब वे फाइनल तक पहुंचे थे। अब टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

क्वालिफायर-1 में 11 साल बाद लौटी इस टीम से होगी भिड़ंत

RCB की टक्कर अब प्लेऑफ में उस टीम से होगी जिसने 11 साल बाद प्लेऑफ में वापसी की है। यह टीम है पंजाब किंग्स, जिससे RCB की भिड़ंत 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में क्वालिफायर-1 के मुकाबले में होगी।

दूसरी ओर, 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछली बार की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस के बीच होगा। दोनों टीमें अब करो या मरो के इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी।

RCB और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कुछ यादगार जीत दर्ज की हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल की ओर पहला कदम मजबूती से रखती है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वाइल्डकार्ड एंट्री! इस चोटिल खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस