Ipl-2025-Unsold-Prithvi-Shaws-Luck-Suddenly-Shined-He-Got-Included-In-This-Team

IPL 2025: काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन अचानक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच इस खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है, जहां एक फ्रेंचाइजी के कप्तान के चोटिल होने के कारण अब इस खिलाड़ी को अचानक मौका मिल सकता है और यह आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है जिसमें पृथ्वी शॉ के आने से काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी.

वजह यह है कि जो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं वह कप्तान के साथ-साथ एक सलामी बल्लेबाज भी है, जिन्हें पृथ्वी शॉ रिप्लेस कर सकते हैं.

IPL 2025: पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बावजूद भी अब वह बीच टूर्नामेंट के दौरान एंट्री पा सकते हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ऋतुराज को पृथ्वी शॉ रिप्लेस कर सकते हैं.

हालांकि आधिकारिक रूप से अभी फ्रेंचाइजी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन जब से यह खिलाड़ी चोटिल हुए हैं तब से पृथ्वी शॉ की वापसी को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है जो टीम में बतौर ओपनर खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. फिलहाल ऋतुराज के बाहर होने पर टीम की कमान वापस से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों आ गई है.

IPL 2025 में मचाएंगे तहलका

Ipl 2025

25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने रिलीज कर दिया था, लेकिन इस सीजन अगर वह चेन्नई सुपर किंग में शामिल होते हैं तो वह टीम को जीत की पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

आपको बता दे कि एक समय था जब पृथ्वी की तुलना ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ की जाती थी और उनमें लोगों को सचिन तेंदुलकर की छवि भी नजर आती थी. इसके बावजूद भी आज वह क्रिकेट से काफी दूर है.

ऐसा रहा ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन

आपको बता दे कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड को मैच के दौरान चोट लग गई थी और यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट (IPL 2025) से बाहर होना पड़ा. 18 करोड रुपए में रिटेन किए गए ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक पांच मैंचो में दो अर्धशतक की मदद से 122 रन बनाए हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम 5 में से केवल एक ही मैच जीत पाई है.

Read Also: IPL छोड़ पीएसएल खेलने पहुंचे यह 3 खिलाड़ी, चंद रुपयों के लिए भारत को दिया धोखा