Mustafizur Rahman: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके बाद विवाद और गहरा गया है। अब रहमान ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग का रुख कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे Mustafizur Rahman

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान सुपर लीग ने बल्लेबाजों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए बताया कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे। पोस्ट में लिखा गया, “बल्लेबाज संभलकर रहें, नए एरा में ‘फिज’ की एंट्री होने वाली है। मुस्तफिजुर रहमान PSL 11 का हिस्सा बनेंगे।” जल्द होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग ऑक्शन में रहमान का नाम भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को करारा झटका, भारत से बाहर मैच खेलने की मांग पर ICC ने दिया सख्त जवाब
कौड़ियों के भाव लगी बोली!
आपको बता दें, आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) पर करोड़ों की बोली लगी थी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल के मुकाबले कहीं छोटा टूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ियों को सीमित भुगतान मिलता है। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग ऑक्शन में रहमान की कीमत आईपीएल के मुकाबले काफी कम रहने की संभावना है और उन्हें वहां इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना में सिर्फ 10–15 फीसदी तक की कमाई ही हो पाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि उनपर कौड़ियों के भाव बोली लग सकती है।
बांग्लादेश में बैन हुआ आईपीएल
आपको बता दें, बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर दिया था। रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण को अगले आदेश तक देश में बैन करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 इन 4 लेजेंड्स का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट, संन्यास की घोषणा कर सकते हैं
