Ipl-2026-Teams-Did-Not-Give-Up-On-Spin-Wizard

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। खास बात ये रही कि 10 टीमों ने एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताया है और अपने-अपने फिरकी के जादूगरों को टीम से बाहर नहीं जाने दिया, चाहे वो अनुभवी हों या युवा स्पिनर्स, अब सामने आ चुकी है उन बेस्ट स्पिनर्स की पूरी लिस्ट…

मिडिल ओवर्स में फिरकी का कमाल, स्पिनर्स बने गेमचेंजर

Ipl 2026

आईपीएल के मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करना एक कला है, और इसमें सबसे आगे रहते हैं स्पिन गेंदबाज। रन रोकना इस फेज़ की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन अगर कोई स्पिनर विकेट भी लेता है, तो वो टीम के लिए एक बड़ा प्लस बन जाता है।

आईपीएल 2025 (IPL 2026) में कुछ शानदार स्पिनर्स जैसे नूर अहमद, साई किशोर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और दिग्वेश राठी ने मिडिल ओवर्स में धमाल मचाया और अपनी टीमों के लिए अहम विकेट निकाले।

यह भी पढ़ें-अब इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से कर लेनी चाहिए तौबा, ना बल्ला चलता है ना पैर

IPL 2026 में कौन-कौन से स्पिनर्स होंगे रिटेन? ये है पूरी लिस्ट

आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारी में सभी 10 टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स को रिटेन करने में लगी हैं। दसों टीमें द्वारा रिटेन किये गए स्पिनरों की सूची में युवा और अनुभव दोनों खिलाड़ियों का मिश्रण है, आइये देंखते हैं पूरी सूची,…जो इस प्रकार है—

CSK के लिए नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रचिन रवींद्र सबसे अहम नाम हैं।

DC की स्पिन तिकड़ी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विप्रज निगम रहेंगे।

GT सबसे ज्यादा 7 स्पिनर्स को रिटेन करेगा, जिनमें महिपाल लोमरोर, मानव सुथार, निशांत सिंधु, राहुल तेवतिया,  वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर और राशिद खान शामिल हैं।

KKR में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और मयंक मार्कंडे जैसे दिग्गज फिरकीबाज़ बरकरार रहेंगे।

LSG के लिए दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई खास हैं।

MI में मिशेल सैंटनर, नमन धीर, विल जैक्स, अल्लाह ग़ज़नफ़र, कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर हैं।

PBKS में हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, युजवेंद्र चहल हैं।

RR में रियान पराग, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना हैं।

RCB में जैकब बैथल, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह और मनोज भंडागे हैं।

SRH में अभिषेक शर्मा, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी और कामिंडु मेंडिस हैं।

अनकैप्ड और नए चेहरों का दबदबा

IPL 2025 में कई अनकैप्ड और यंग स्पिनर्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया। दिग्वेश राठी (LSG), विप्रज निगम (DC), और वीग्नेश पुथुर (MI) जैसे नाम पहली पसंद बनकर उभरे। इनके अलावा गुजरात और आरसीबी जैसी टीमें नए टैलेंट को मौका देती दिख रही हैं।

सभी टीमें इस बार ज्यादा स्पिन विकल्प अपने पास रखना चाहती हैं। बल्लेबाज़ों की तेज़ स्ट्राइक रेट को कंट्रोल करने के लिए स्पिनर्स की भूमिका और बढ़ गई है। यही वजह है कि टीमें अब 3-5 स्पिनर्स तक रिटेन कर रही हैं। खासकर जीटी, आरसीबी और एमआई जैसी टीमें।

यह भी पढ़ें-खत्म हुआ फैंस का इंतजार, ‘Kantara: Chapter 1’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...