IPL Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड तेज गेंदबाज आकिब डार के नाम पर बड़ी बोली लगी और उनकी किस्मत रातोंरात चमक गई है। अबू धाबी में आयोजित इस ऑक्शन (IPL Auction) में 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमों में जबरदस्त होड देखने को मिली और आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। घरेलू क्रिकेट से निकलकर आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचने वाले आकिब डार के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं है।
8.40 करोड़ में बिके आकिब डार

दरअसल, आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान जैसे ही आकिब डार का नाम आया, कई टीमों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई। शुरुआती बोली 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में बोली करोड़ों तक पहुंच गई। नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर जमकर बोली लगाई और अंत में दिल्ली ने 8.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस खरीद के साथ ही आकिब डार IPL 2026 ऑक्शन के सबसे चर्चित भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : पिछले साल 23.75 करोड़, अब 7 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर, इस टीम ने खरीदा
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी तेज रफ्तार, नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता और डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने उन्हें एक खास गेंदबाज बना दिया है। यही वजह है कि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में उनपर इतनी बड़ी बोली लगी है।
कौन है आकिब डार?
आकिब डार की बात करें तो उनका जन्म 4 नवंबर 1996 में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के शीरी गांव में हुआ था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 34 मैचों में 141 रन बनाने के साथ 43 विकेट झटके है, जिसमें दो बार चार विकेट हॉल भी शामिल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 36 मैचों में उन्होंने 870 रन बनाए है, साथ ही 125 विकेट उनके नाम है।
🚨 AUQIB DAR SOLD TO DELHI CAPITALS FOR 8.40 CRORES 🚨 pic.twitter.com/Lmy3VePwUz
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK से रिलीज होने के बाद मथीशा पथिराना की चमकी किस्मत, इस टीम ने 18 करोड़ में खरीदा
