Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड एक्सचेंज होने वाला है। पिछले कुछ समय से खबरें चल रही थी कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी टीम छोड़ सकते है और किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते है। अब इन अटकलों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है।
समाने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़े ट्रेड की बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान संजू सैमसन के बदले चेन्नई से रवींद्र जडेजा और दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस को लेना चाहती है।
Sanju Samson की जगह जडेजा- ब्रेविस को चाहती है राजस्थान

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) के ट्रेड को लेकर गंभीर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन, दोनों ही 18-18 करोड़ के खिलाड़ी है।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सीधा स्वैप नहीं चलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआर ने डील में एक और खिलाड़ी की मांग की है, और वो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस है।
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), रोहित, विराट, केएल राहुल, हर्षित……अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
पूरी तरह सहमत नहीं सीएसके
हालांकि, सीएसके मैनेजमेंट राजस्थान रॉयल्स के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है। सीएसके का मानना है कि रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और उन्हें ट्रेड कारण ही बड़ी बात है। कई रिपोर्ट्स के दावा किया जा रहा है कि अगर राजस्थान रॉयल्स सिर्फ जडेजा के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को देने पर राजी हो जाती है तो यह डील पक्की हो सकती है। फिलहाल दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच बात- चीत जारी है, लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जल्द आ सकता है फैसला
आपको बता दें, 15 नवंबर से पहले सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी करनी है। और इसी से पहले सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड को लेकर किसी एक नतीजे पर पहुंचना पड़ेगा। अगर यह ट्रेड पूरा हो जाता है, तो आईपीएल इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला एक्सचेंज हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए रवींद्र जडेजा और डिवाल्ड ब्रेविस को राजस्थान रॉयल्स में भेजेगी या नहीं।
🚨 RR WANTS JADEJA & BREVIS IN TRADE OF SAMSON 🚨
– Ravindra Jadeja & Sanju Samson are 18 Crores players & deal could well have been sealed by now but Rajasthan Royals are not yet agreeable, RR are believed to be insisting on inclusion of Dewald Brevis in this trade. (Cricbuzz). pic.twitter.com/NPOA1Dd3Vf
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 9, 2025
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, गिल, यशस्वी, केएल, पंत, नीतीश, जडेजा…….
