IPL: इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बांग्लादेश सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत में हैरान कर दिया है। आपको बता दें, बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में आईपीएल (IPL) के टीवी और डिजिटल प्रसारण पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला ऐसे समय आया है, जब बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने को लेकर विवाद गहराया हुआ है।
बांग्लादेश सरकार ने IPL प्रसारण पर लगाया बैन

दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश में यह मुद्दा तूल पकड़ गया कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ “अन्याय” हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों तक इस फैसले पर नाराजगी देखने को मिली। इसी माहौल में बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए आईपीएल के प्रसारण पर ही रोक लगाने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें: 1 ओवर में लिए 5 विकेट, इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में किया कमाल
सरकार ने इस वजह से लिया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी आदेश के अनुसार, अब बांग्लादेश में किसी भी टीवी चैनल या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल (IPL) मैचों का सीधा प्रसारण, हाइलाइट्स या प्रमोशनल कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा। सरकार का तर्क है कि जब देश के खिलाड़ी के साथ भेदभाव किया गया, तो ऐसी लीग को मंच देना जनभावनाओं के खिलाफ है। हालांकि आलोचकों का मानना है कि यह फैसला खेल से ज्यादा सियासी संदेश देने के लिए लिया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिए एक्शन
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। बोर्ड के इस फैसले को भी सीधे तौर पर मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक ही सुर में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के सभी चार मुकाबले भारत में ही निर्धारित थे, लेकिन मौजूदा हालात ने इन मैचों के आयोजन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : रविंद्र जडेजा बने RR के कप्तान? फ्रेंचाइजी ने पोस्ट कर बताया ‘थालापथी’
