आईपीएल के 16वे संस्करण के शुरुआती 7 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और सभी टीम अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है। अभी तक इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने दो मुकाबलों के बाद एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है और वही गुजरात लगातार दो मुकाबले जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। सातवें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात की टीम से मुकाबला करती नजर आ रही थी जहां पर गुजरात ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर ली। आइए आपको दिखाते हैं गुजरात की दिल्ली के ऊपर मिली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में कैसे बहुत बड़ा फेरबदल हो गया है।
दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करते ही टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने जैसे ही दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में मात दी है उसके बाद दो मुकाबलों में 4 पॉइंट लेकर वह पहले नंबर पर काबिज हो गई है। गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर जो टीम नजर आ रही है वह संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स है जिसने पहले मुकाबले में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी और उसका नेट रन रेट भी बहुत शानदार है जिसके कारण ही वह दूसरे नंबर पर बरकरार चल रहे हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर आरसीबी और लखनऊ लगातार क्रम से हैं और आइए आपको बताते हैं इस आईपीएल (IPl Points Table) में सबसे फिसड्डी टीमों में कौन सी टीम शामिल है।
हैदराबाद और मुंबई आईपीएल के 16वे सीजन में हो रहे हैं फिसड्डी साबित
गुजरात राजस्थान आरसीबी और लखनऊ चार टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे ज्यादा आगे नजर आ रही है वही बात करें सबसे नीचे की टीमों की तब उसमे सनराइजर्स हैदराबाद दसवें नंबर पर है वहीं उसके बाद आईपीएल की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम मुंबई इंडियंस का नाम है जो नौवे नंबर पर शामिल है। आठवें नंबर पर दिल्ली की टीम है जिसने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं और महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक जीत के साथ छठे स्थान पर काबिज हो गई है। हालांकि अभी आईपीएल के बहुत सारे मुकाबले बाकी है और इस प्लेऑफ की रेस के टेबल में काफी उलटफेर देखने को भी मिल सकता है।