Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वह अभी भी वनडे और आईपीएल में सक्रिय हैं। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें किंग कोहली लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे। लेकिन इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों फैंस को चौंका दिया है। यह रिपोर्ट विराट कोहली के आईपीएल से रिटायरमेंट से जुड़ी हुई है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला……
आईपीएल से रिटायर होंगे Virat Kohli

दरअसल सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के ब्रांड संचालन से जुड़े एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार पर हस्ताक्षर करने वाले थे। लेकिन कोहली ने इस समझौते पर साइन न करने का फैसला किया है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, अब तक विराट कोहली या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी, यह खबर फैंस के बीच चिंता और जिज्ञासा दोनों का कारण बन गई है। कई लोग इसे कोहली के IPL करियर के संभावित अंत का संकेत मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे संजू सैमसन, इन 3 तीन फ्रेंचाइजियों ने लगाया करोड़ों का दांव!
RCB के साथ कोहली का लंबा सफर
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने शुरुआत से अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तभी से वह आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। टीम की कप्तानी भी उन्होंने लंबे समय तक संभाली और कई बार टीम को प्लेऑफ और फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, RCB को अभी तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोहली का जुनून और समर्पण हमेशा टीम के लिए प्रेरणा रहा है।
विराट कोहली ने IPL में अब तक 250 से ज्यादा मैच खेले हैं और 7000 से अधिक रन बनाए हैं। वह IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम 5 शतक और 50 से ज्यादा अर्धशतक दर्ज हैं।
रिटायरमेंट की अटकलें क्यों बढ़ीं?
टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब फैंस को लगने लगा है कि विराट (Virat Kohli) धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी चरण की ओर बढ़ रहे हैं। कुछ क्रिकेट विश्लेषक मानते हैं कि कोहली अपनी फिटनेस, परिवार और मानसिक संतुलन पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए वह IPL से भी दूरी बनाने का सोच सकते हैं।
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि कोहली RCB प्रबंधन से कह चुके हैं कि वह टीम की भविष्य की योजनाएं उनके बिना बनाएँ। यही वजह है कि यह चर्चा तेज हो गई है कि कोहली आईपीएल 2026 से पहले ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
क्या IPL 2026 कोहली का आखिरी सीजन होगा?
IPL 2025 में कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। फैंस अब सोच रहे हैं कि क्या IPL 2026 कोहली का आखिरी सीजन साबित होगा या वे एक बार फिर “किंग साइज” वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: इन 3 क्रिकेटरों के परिवारों ने मैदान को बना लिया अपनी विरासत, दादा भी खेले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट