Ipl-Star-Will-Beat-Pakistan-Fiercely-Along-With-Virat-Kohli-In-Asia-Cup-2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) भारत समेत इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए बेहद खास है। इस मेगा इवेंट में खेल रही 6 में से 5 टीमें अक्टूबर – नवंबर में भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगी। ऐसे में एशिया कप को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जा रहा है। यहां सभी टीमों के पास वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का अच्छा मौका होगा।

भारतीय टीम मैनजमेंट और चयनकर्ताओं ने भी कई खिलाड़ियों को एशिया कप (Asia Cup 2023) के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का मौका दिया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। मगर इनके अलावा एक और खिलाड़ी है, जिससे भारतीय फैंस को काफी उमीदें हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।

पाकिस्तान की लंका लगाएगा यह खिलाड़ी

Shubman Gill
Shubman Gill

भारत को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यानि भारत को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपने सबसे बड़े विरोधी का सामना करना पड़ेगा। भारत के पास ऐसे कई हथियार हैं, जो पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले ही पूरी पाकिस्तानी टीम की लंका लगा सकते हैं।

ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे, शुभमन गिल ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, वो इस तथ्य की पुष्टि करता है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर ऐसा ही प्रदर्शन दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात को ख़िताब जिताने और आईपीएल 2023 में उसे फाइनल तक पहुंचाने में गिल का बड़ा हाथ रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन 17 मुकाबलों में 59.33 की शानदार औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले।

वहीं, गिल के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 91 मुकाबलों में 37.70 की औसत और 134.07 के स्ट्राइक रेट से 2790 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड

Shubman Gill
Shubman Gill

गिल ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया का लगातार हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं। वहीं, 27 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 62.47 की बेहतरीन औसत से 1437 रन और 11 टी20 में 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। गिल के ये आंकड़ें दर्शाते हैं कि वे कितने घातक खिलाड़ी हैं। ऐसे में भारत के सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती