T10 League: अमेरिका में चल रहे यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में बीते दिन एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। कैलिफोर्निया नाइट्स और न्यू जर्सी ट्रिटंस के बीच खेले गए इस मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम ने 24 रन बाजी मार ली। बता दें कि पहले खेलकर कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम ने 5 ओवर के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने महज 13 गेंदों में 31 रन ठोके। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्येयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इरफान पठान ने खेली विस्फोटक पारी

कैलिफोर्निया नाइट्स और न्यू जर्सी ट्रिटंस की टीम कल यानि 25 अगस्त को यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था न्यू जर्सी ट्रिटंस की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी कैलिफोर्निया नाइट्स की तरफ से एश्ले नर्स और ऐरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 1.4 ओवर में 31 रन ठोके। उनके बाद खेलने उतरे बाएं हाथ के ऑलराउंडर इरफान पठान। उन्होंने महज 13 गेंदों में 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी की बदौलत कैलिफोर्निया नाइट्स ने 5 ओवर में 76 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कैलिफोर्निया नाइट्स ने मुकाबला अपने नाम किया

कैलिफोर्निया नाइट्स द्वारा यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में कल मिले 77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जर्सी ट्रिटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज यूसुफ पठान केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी टीम की तरफ से क्रिस बर्नवेल ने सबसे अधिक 29 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जेसी राइडर ने भी 14 रन बनाए। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अंत में न्यू जर्सी की पूरी टीम 5 ओवर में 3 विकेट पर 52 रन ही बना सकी। कैलिफोर्निया नाइट्स की तरफ से वेन लॉलिन ने 2 विकेट चटकाए।
यहां देखें वीडियो:
ℙ𝔸𝕋ℍ𝔸ℕ ℙ𝕆𝕎𝔼ℝ! 🤩💪#USMastersT10 #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #T10League pic.twitter.com/aiSkLhjiyX
— T10 Global (@T10League) August 25, 2023