Irfan Pathan: टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर की अगर बात करें तो इरफान पठान का नाम उसमें शामिल है। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेले। तीनों फॉर्मैट को मिलाकर उनके नाम करीब 2800 रन वह 300 के करीब विकेट हैं। वर्तमान में वह जिंबाब्वे में चल रहे जिम एफ्रो टी10 में हरारे हरिकेंस की ओर से खेल रहे हैं। बीते दिन हरारे हरिकेंस और डरबन कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका जमकर मनोरंजन किया। वहीं, इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इरफान पठान ने जिम एफ्रो टी10 में मचाया धमाल
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इस समय जिंबाब्वे में हो रहे जिम एफ्रो टी10 में खेल रहे हैं। बता दें कि वह हरारे हरिकेंस का हिस्सा हैं। पिछले दिन उन्होंने इस लीग में एक धमाकेदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस खब्बू बल्लेबाज ने 14 गेंदों का सामना करके 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी इस छोटी सी पारी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।
यहां देखें वीडियो:
Irfan Pathan hitting sixes & his brother Yusuf Pathan clapping for him 👏❤️#Ashes23 #INDvWI#INDvPAK #INDvsPAKpic.twitter.com/ZVuWeJLDX7
— Abdullah Neaz 🇧🇩 (@Abdullah__Neaz) July 23, 2023
हरारे हरिकेंस ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

बीते दिन जिंबाब्वे में चल रहे जिम एफ्रो टी10 में हरारे हरिकेंस और डरबन कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था डरबन कलंदर्स ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन कलंदर्स ने पहले खेलकर 3 विकेट खोलकर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे हरिकेंस की टीम रेगिस चकवाभा ने सबसे अधिक 44 रन ठोके। इसके अलावा इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 14 गेंदों का सामना करके 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। इन पारियों के दम पर हरारे हरिकेंस ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।
अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे