Irfan Pathan: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल में यूं तो खूब रन बना रहे हैं, मगर उनकी स्ट्राइक रेट टीम के लिए बहुत ही बड़ा चिंता का विषय बन गई है। डेविड वॉर्नर ने मंगलवार 11 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 47 गेंदों में 6 चौके लगाकर कुल 51 रन ही बनाए थे। डेविड की इतनी धीमी बल्लेबाजी पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी अब कई सवाल उठाए हैं। याद दिला दें पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के कारण वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्नर को लताड़ लगाई थी।
पठान ने वॉर्नर को फटकारा

आपको बताते चलें कि इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि,
डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है? वह बहुत ही वक्त से लो स्ट्राइक पर खेल रहे हैं।
इरफान पठान के इस सटीक सवाल पर क्रिकेट फैंस ने सहमति जताई है। हालाँकि, इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने डेविड वॉर्नर का फ़ेवर रखते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) को लिखा कि,
“लेकिन भाई वॉर्नर के साथ ये भी हो रहा है कि दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर जाते हैं और फिर डेविड वॉर्नर पर ज्यादा प्रेशर भी आ जाता है। ये भी एक कारण है। आप भी यह देखें न पृथ्वी शॉ चलें न रीली रौसो और ना ही मनीष पांडे।”
अक्षर की तारीफ की

गौरतलब है कि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ओर ट्वीट करके दिल्ली के एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तारीफ की है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि,
“अक्षर पटेल एक बल्लेबाज के तौर पर भी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से इस समय खेल रहे हैं। एक टॉप क्लास ऑलराउंडर!”
इसके रिप्लाई में भी एक यूजर ने लिखा कि अक्षर सभी प्रारूपों के लिए सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर है। लेकिन, क्या जडेजा के समान उनकी गेंदबाजी शैली उन दोनों के एक ही टीम में होने की संभावना को प्रभावित करती है? हो सकता है चयनकर्ता या फिर कप्तान टीम में अश्विन, कुलदीप अथवा चहल को पसंद करेंगे?
How come no one pointing out strike rate of David Warner?? He is been playing with low strike for quite sometime now…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 11, 2023
Axar patel is playing to his best of ability as a batter. A top top all rounder!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 11, 2023
इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी के फुर्तीलेपन ने बचाई मुंबई की लाज, दिल्ली के खिलाफ बना जीत का असली हीरो