Irfan Pathan Told Rcb How It Can Become Champion For Ipl 2024

Irfan Pathan: विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। मगर फैंस से मिले भरपूर प्यार और समर्थन के बावजूद वे अब तक एक भी बार ख़िताब जीतने में सफल नहीं हो सके। आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। खासतौर पर उन्होंने अपने लगभग सभी गेंदबाजों को हटा दिया है। हालांकि, अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने आरसीबी (RCB) को जीत का गुरुमंत्र दिया है और बताया है कि कैसे भी ख़िताब जीतने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

इरफ़ान पठान ने दी RCB को खास सलाह

Irfan Pathan
Irfan Pathan

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने ऑक्शन से पहले कैमरून ग्रीन को खरीदने के आरसीबी (RCB) के फैसले की तारीफ की है। उनका कहना है कि इससे टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी को अब अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए इरफ़ान ने कहा,

“यदि आप उनकी टीम (RCB) को देखें, तो कैमरून ग्रीन के आने से उनका सबसे बड़ा सिरदर्द दूर हो गया है। बीच की गड़बड़ी सुलझा ली गई है। अब उन्हें अपनी गेंदबाजी को दुरुस्त करना होगा। अगर वे हसरंगा को सस्ती कीमत पर वापस पा सकते हैं, तो बहुत अच्छा होगा।”

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को भड़काकर चुराने में लगा हैं ये अमीर क्रिकेट बोर्ड, 1-2 नहीं पूरे 10 इंडियन प्लेयर्स को अपनी टीम में कर लिया शामिल

इरफ़ान पठान ने सुझाया RCB के लिए बैकअप प्लान

Rcb Ipl 2024
Rcb

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि अगर आरसीबी (RCB) वानिन्दु हसरंगा को दोबारा नहीं खरीद पाती है, तो उन्हें एक अन्य गेंदबाज को खरीदने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने आरसीबी को मुजीब उर रहमान को खरीदने का सुझाव दिया। पठान ने कहा,

“यदि आरसीबी (RCB) हसारंगा को नहीं खरीद पाती है, तो वे मुजीब जैसे लोगों को चुन सकते हैं। मुजीब एक ऐसा व्यक्ति है, जो वास्तव में पिच को समीकरण से दूर ले जा सकता है। वह मूल रूप से एक रहस्यमय गेंदबाज है जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है और वह गेंदबाजों के लिए इस तरह की कठिन परिस्थितियों में काफी मददगार साबित हो सकता है।”

यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये

"