Hardik Pandya : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए नए रिटेन्शन रूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब फ्रेंचाईजियों ने अब रणनीति बनाना शुरू कर दिया होगा। इस बीच आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने वाले धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पर आईपीएल कमेटी की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है,आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Hardik Pandya पर IPL 2025 के लिए लगा बैन?
टीम इंडिया (Team India) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पर आईपीएल 2025 के आगामी संस्करण में एक मैच के लिए बैन लगाया गया है। दरअसल बीते संस्करण के दौरान उनकी टीम मुंबई की तरफ से 3 मैचों में स्लो ओवर गति के साथ गेंदबाजी की गई थी।
पहले दो बार उन पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया, वहीं तीसरी बार यह गलती होने पर उन पर तीस लाख का जुर्माना और एक मैच के लिए बैन लगाया गया, चूंकि तीसरी बार यह गलती आईपीएल 2024 के सीजन के अंतिम मैच में हुई थी, इस कारण उन पर आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए बैन लगा है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर
IPL 2025 के लिए मुंबई कर सकती है रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए नए रिटेन्शन नियम जारी किए गए है, जिसके बाद से फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी हार्दिक पांड्या को आगामी संस्करण के लिए रिटेन कर सकती है, वहीं धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आगामी सीजन में भी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है।
आपको जानकारी के लिए बता दें आईपीएल 2024 के नीलामी के ठीक पहले मुंबई की टीम ने हार्दिक को गुजरात टाइटन्स की टीम से ट्रेड के जरिए अपने टीम में शामिल किया था और रोहित शर्मा की जगह उन्हे टीम का कप्तान बना दिया था, इस निर्णय के बाद टीम प्रबंधन और हार्दिक को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था।