Is Ind-Vs-Ban-Series-Cancelled?

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर संकट गहरा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे हालात और बांग्लादेश की ओर से भड़काऊ बयानों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है। अब भारत के इस दौरे से हटने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पाकिस्तान से भी नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ता जा रहा है, सुरक्षा कारणों के चलते भारत-बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज खतरे में है।

अगस्त में खेली जानी थी IND vs BAN सीरीज

टीम इंडिया को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। यह दौरा वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा था। लेकिन अब बदलते हालात को देखते हुए यह सीरीज (IND vs BAN) रद्द की जी सकती है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,4,4.. अभिषेक के बल्ले ने उगली आग, बेबस हुए GT के गेंदबाज, तूफ़ानी अंदाज में खेली 65 रनों की पारी

पहलगाम आतंकी हमला बना वजह

Ind Vs Ban

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था, जिससे पूरे देश में तनाव का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है और ऐसे में बांग्लादेश की यात्रा और सीरीज (IND vs BAN) जोखिम भरा हो सकता है।

बीसीसीआई इस सीरीज (IND vs BAN) को आगे फिर से शेड्यूल करने पर विचार कर सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। साथ ही, वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए टीम को अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा, जैसे घरेलू कैंप या किसी तीसरे देश में प्रैक्टिस सीरीज।

बांग्लादेशी अधिकारी के बयान ने भड़काई आग

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) पर खतरा बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जे और चीन के साथ सैन्य गठजोड़ की बात कहने के बाद मंडराया है।

रहमान ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।” इस बयान से भारत-बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) के रद्द होने की आशंका बढ़ने लगी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। इस्लामाबाद द्वारा असामान्य सैन्य आदेश जारी किए जाने से हालात और गंभीर हो गए हैं। ऐसे में क्रिकेट जैसे सौहार्दपूर्ण आयोजन भी अब जोखिम भरे लगने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-सरफराज को गंभीर ने दिखाया बाहर का रास्ता! 2 धांसू सितारों की एंट्री ने मचाया बवाल, इंग्लैंड सीरीज के लिए फाइनल हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...