ईशान किशन लगातार दूसरे मैच में रहे फ्लॉप, सैयद अली ट्राफी विजेता तमिलनाडु की टीम को भी करना पड़ा हार का सामना

ईशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शनिवार 20 फरवरी 2021 को 173 रन की पारी खेली थी, जिस के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच में उन्होंने असफलता का सामना किया। ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के लिए चुना गया था, इसके बाद वह आउट ऑफ फॉर्म रहे। 20 फरवरी के बाद 22 फरवरी को भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 रन ही दिए और 24 फरवरी को विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए फ्लॉप साबित हो गए। झारखंड ने एलिट ग्रुप बी में फ्लॉप साबित होने के बावजूद स्थान के सामने 3 विकेट से हराया।

 

ईशान किशन लगातार दूसरे मैच में रहे फ्लॉप, सैयद अली ट्राफी विजेता तमिलनाडु की टीम को भी करना पड़ा हार का सामना

यहां पर विदर्भ में 50 ओवर के दौरान 9 विकेट पर 288 रन हासिल किए और आर रामास्वामी ने 82 रन अपने नाम किए। अक्षय वार्ड करने 73 रन बनाए। झारखंड के कुमार देवव्रत ने 100 रन बनाए। जिसके बाद 49.3 ओवर में सात विकेट पर 294 रन हासिल किए, विकास सिंह के द्वारा चार विकेट लिए गए।

 

टूर्नामेंट के दौरान पंजाब ने अपने दमदार खिलाड़ियों के चलते आंध्र को 7 विकेट से हराया। पंजाब के सिद्धार्थ कौल ने टूर्नामेंट के दौरान 27 रन बनाए , जिसमें 4 विकेट भी लिए। इसके अलावा बरिंदर ने 29 रन पर तीन विकेट लिए। उन्होंने आंध्र को 175 रन लेकर 49वें ओवर में पीछे छोड़ दिया। पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह 81 गेंद में 8 चौके लगाए, जिस पर 36 ओवर के दौरान उन्होंने 64 रन हासिल किए। तमिलनाडु की टीम ने भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद टीम जीत हासिल करने में असफल रही।

 

ईशान किशन लगातार दूसरे मैच में रहे फ्लॉप, सैयद अली ट्राफी विजेता तमिलनाडु की टीम को भी करना पड़ा हार का सामना

 

एम शाहरूख खान की नाबाद तमिलनाडु टीम को मध्य प्रदेश टीम ने 14 रन से हराया है। मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से पहले शानदार बल्लेबाजी कप्तान पार्थ साहनी और आदित्य श्रीवास्तव की तरफ से की गई थी। जिस में 46-46 रनों की सहायता के बाद 225 रन के बाद टीम सिमट कर रह गई। इस दौरान सैयद अली ट्राफी विजेता तमिलनाडु की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो इस टीम ने भी काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने का भरसक प्रयास किया था लेकिन फिर भी टीम को शिकस्त ही मिली।

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...