Ishan Kishan Became Emotional In Debut Match, Gave Credit To Rishabh Pant
ishan Kishan became emotional in debut match, gave credit to Rishabh Pant

ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे उभरते सितारे हैं, जो अंडर-19 के दिनों से ही क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। वर्ष 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों ने साथ मिलकर ही टीम इंडिया (Team India) को फाइनल तक पहुंचाया था, हालाँकि उस वो फाइनल मैच भारत हार गई थी। अब दोनों ही विकेट किपर बल्लेबाज सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। ऋषभ पंत ने अपना डेब्यू साल 2018 में कर लिया था, तो वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से ठोका अर्धशतक

Ishan Kishan
Ishan Kishan

आपको बताते चलें कि दिसंबर 2022 के आखिर में हुए एक भीषण कारण दुर्घटना के बाद से ही ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और इसी कारण से टीम इंडिया में ईशान किशन (Ishan Kishan) को बतौर विकेट किपर मौका मिल चुका है। वे कीपिंग भी बहुत बढ़िया करते हैं और अपने हुनर को दिन-प्रीतिदीन ओर ज्यादा निखार रहे हैं। वहीं अब जब उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला, तो उन्होंने इस बार कोई गलती नहीं की और अपने बल्ले से कमाल दिखाया।

यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) कल के मैच में ऋषभ पंत के ही बल्ले से बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उन्होंने इसी बल्ले के साथ उन्हीं के स्टाइल में एक हाथ से शानदार छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया। इस पारी में भारतीय टीम के इस युवा विकेट किपर बल्लेबाज ने मात्र 34 बॉल में 52 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी ठोके थे। फिफ्टी बनाने के बाद किशन थोड़े से भावुक दिखाई दिए और पंत के बल्ले को हवा में भी लहराया।

फिफ्टी के बाद क्या बोले ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के बल्ले से फिफ्टी बनाने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि,

“यहां आने से पहले मैं एनसीए में जब प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ पंत भी वहीं अपना रिहैब कर रहा था। उसके पास मेरे लिए बल्ले की पोजिशन से लेकर ओर भी दूसरी कुछ अद्भुत सलाह थी। क्योंकि उसने मुझे बल्लेबाजी करते देखा है। हमने अंडर-19 के दिनों से कई मुकाबले साथ में खेले हैं। वह मेरा माइंडसेट अच्छी तरह से जानता है। मैं भी चाहता था कि कोई ऐसा व्यक्ति सामने आ जाए और मुझे मेरे बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताए इसलिए थैंक्यू ऋषभ।”

 

इसे भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज में शुभमन गिल के बदले तेवर, सारा तेंदुलकर को दिया धोखा, अब इस मिस वर्ल्ड के साथ लड़ा रहे हैं इश्क 

बैन लगने के बावजूद आईपीएल में खेलने जा रहे हैं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, इंग्लैंड के जरिए मिलेगा भारत का टिकट