Ishan Kishan: भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से उनकी यह आखिरी सीरीज है। पहले दो मुकाबलों में उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली। बता दें कि इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शिरकत करेगी। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। अब तो हालात ये हैं कि उनके संन्यास लेने की नौबत आ गई है।
Ishan Kishan की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की आई नौबत
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने भारत की टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे उन्होंने अपने अवसाद से पीड़ित होने का कारण बताया था। बीसीसीआई ने उन्हें छुट्टी दे भी दी। हालांकि उसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी करते हुए तस्वीरें साझा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह रास नहीं आया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की चयन समिति ने उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया। और तो और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी जगह युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल
Ishan Kishan की संन्यास लेने की आ चुकी है नौबत
ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए अब टीम में वापसी के सारे रास्ते बंद नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की गई। ऐसे में अब उन्हें दुबारा अपनी उपयोगित साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में रन बनाने पड़ेंगे। उनके लिए आगामी आईपीएल सीजन काफी अहम रहने वाला है। उन्हें उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में उन्हें मौका मिल सकता है। ऐसा नहीं हो पाता है तो उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है।