Video: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर ईशान किशन ने की भोजपुरी में कमेंट्री, आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और उसे पहले ही मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के बाद अब मुंबई की टीम अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रही है और उसका नजारा हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें उसके बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इसी वीडियो में आईए आपको दिखाते हैं कैसे ईशान किशन (Ishan Kishan) उनके पीछे खड़े होकर भोजपुरी में कमेंट्री कर रहे हैं और उनका शानदार अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर ईशान किशन करते नजर आए कमेंट्री

Video: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर ईशान किशन ने की भोजपुरी में कमेंट्री, आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए बीता हुआ कुछ समय बिल्कुल भी खास नहीं रहा है और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल के भी पहले मुकाबले में सूर्यकुमार बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन हाल ही में अभ्यास सत्र के दौरान सूर्यकुमार यादव बड़े छक्के लगाते नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में साफ रूप से देखा जा रहा है कि उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन उनके पीछे खड़े होकर कमेंट्री कर रहे हैं जिसमें वह भोजपुरी भाषा में मजेदार तरीके से अपने डायलॉग बोल रहे हैं। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे ईशान किशन की शानदार कमेंट्री देखकर लोगों की हंसी निकल रही है।

ईशान किशन की देखें मजेदार कमेंट्री वाली वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CquWFZ-ugSn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सूर्यकुमार यादव शानदार तरीके से छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में मुंबई के सलामी बल्लेबाज इशान किशन नजर आ रहे हैं जो उनके पीछे खड़े होकर यह कहते नजर आ रहे हैं “का शॉट मारा है” आपको बता दें कि इस शब्द को बोलने के दौरान इशान किशन ने अपनी ठेठ भाषा का प्रयोग किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और सभी लोग इस वीडियो को देखने के बाद मुंबई इंडियंस को मैदान पर देखने की बेकरारी हो रही है जो 8 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला करती हुई नजर आएगी।