Ishan Kishan May Return To Team India'S Squad In The T20 Series Against Bangladesh

Ishan Kishan : इन दिनों भारतीय टीम रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम 3 वनडे मुकाबलों की एक सीरीज खेल रही है। इस शृंखला के बाद भारतीय टीम सीधे बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ऐसा कहा जा रहा है की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में उनकी एक लंबे अवधि के बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Ishan Kishan की हो सकती है टीम में वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले 2 टेस्ट मैच और बाद में 3 टी20 मैचों की एक शृंखला खेली जाने वाली है। इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर खूब बातचीत की जा रही है। दरअसल अब ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू सीजन में झारखंड के लिए खेलने पर सहमति दे दिया है, ऐसे में वह अगर अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हे दोबारा भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Haunted places in Delhi: दिल्ली की इन 5 जगहों पर है भूतों का वास, कभी भी ना करें अकेले जानें की गलती

इस वजह से Team India से हुए थे बाहर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हो सकती है। भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे उन्होंने मानसिक थकान को वजह बताया था।

हालांकि ब्रेक के दौरान उन्हे कई निजी और सामूहिक कार्यक्रमों में देखा गया था, जिसके बाद उन्हे घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को कहा गया था। हालांकि ईशान ने अपने घरेलू टीम झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में प्रतिभाग नहीं किया, जिसके चलते उन्हे केन्द्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया था। अब अगर वह आगामी घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनकी टीम इंडिया में भी जल्द ही एंट्री मिल सकती है और अगले सीजन में उन्हे केन्द्रीय अनुबंध में भी जगह मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : रातों-रात ईशान किशन की अचानक चमकी किस्मत, इस दिन मैदान पर करने जा रहे हैं वापसी, खुद किया ऐलान

"