&Quot;मां की वजह से यहां तक..&Quot; Mi के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज 
"मां की वजह से यहां तक.." MI के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज 

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 46वें मैच में 6 विकेट से मात दे दी। मुंबई की इस जीत में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की अहम भूमिका रही है। किशन ने टीम को उस समय पर संभाला जब कप्तान रोहित शर्मा और घातक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आउट हो चुके थे। वहाँ से 215 रनों का लक्ष्य तो मानों किसी पहाड़ के समान हो गया था, लेकिन ईशान ने सूर्या के साथ मिलकर एक बड़ी पार्टनरशिप की और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए, जिसके बाद तिलक और डेविड ने फिनिश किया।

प्लेयर ऑफ द मैच बने ईशान किशन

&Quot;मां की वजह से यहां तक..&Quot; Mi के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज 
“मां की वजह से यहां तक..” Mi के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज

आपको बताते चलें कि इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार 75 रनों की पारी खेली और इसी दमदार पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। जिसके बाद उन्होंने कहा कि,

विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी हद तक अच्छा था, मैंने 20 ओवर तक विकेट कीपिंग की और मुझे पता था कि विकेट बढ़िया है। यदि यह मेरे आर्क में है तो मैं इसके लिए जरूर जाऊंगा।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आगे कहा कि,

ऋषि धवन गेंद को स्विंग करा रहा था, मैंने सोचा कि बाहर निकल जाऊं क्योंकि विकेट कीपर पास नहीं था। संदेश बॉल को देखने और उसे हिट करने का था। मुझे लगता है कि जब आप 215 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है (चाहे फील्डर उस जगह हो या नहीं जहां आप प्रयास करते हैं तथा बड़े शॉट मारते हैं)।

पिछले मैच को लेकर भी बोले किशन

&Quot;मां की वजह से यहां तक..&Quot; Mi के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज 
“मां की वजह से यहां तक..” Mi के लिए संकटमोचन बने ईशान ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, मां के खाने को बताया फिटनेस का राज

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान कहा कि,

“पिछले मैच में भी हमने अच्छा किया और अंतिम ओवर में खत्म किया। मैं इसे जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करता हूं। मुझे लगता है कि फिटनेस काफी जरूरी है। हम इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग करते रहते हैं। हम मैच के दौरान वर्कआउट करने का भी प्रयास किया करते हैं। मम्मी के हाथ के खाने का श्रेय मम्मी को ही जाता है क्योंकि अच्छा खाना महत्वपूर्ण है।”

बता दें कि ईशान ने कल के मैच में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 बॉल में ही 75 रन जड़ दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 182 का रहा।

 

इसे भी पढ़ें:-

CSK vs LSG : चेन्नई से टॉस जीत कर चुनी पहले गेंदबाजी, तो केएल राहुल के बिना ऐसी है लखनऊ की प्लेइंग XI 

“अब तू सिखाएगा मुझे…”, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई भयंकर लड़ाई का हुआ पर्दाफाश, पूरी बातचीत आई सामने